
सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो)
मुंबई:
जब भी मां का जिक्र आता है, तब-तब फिल्म 'तारे जमीन पर' का गाना गुनगुनाया जाता है और जब-जब इस गाने को गाया जाता है, तब-तब आंखें खुद-ब-खुद नम हो जाती हैं।
इस बार इस गाने ने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को भी रुला दिया। जब सोनाक्षी ने एक सिंगिंग रियलिटी शो में यह गाना सुना तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
सोनाक्षी इन दिनों एक सिंगिंग रियलिटी शो जज कर रही हैं। इस शो का एक एपिसोड पेरेंट्स डे को समर्पित किया जा रहा है और इस शो के सभी गायक अपने माता-पिता के लिए गाना गा रहे थे, मगर जब-जब एक बच्ची नाहिद ने 'मेरी मां' गाना गाया तो सोनाक्षी सिन्हा रोने लगीं। आंखों से आंसू बहने लगे और कुछ समय तक वह कुछ बोल भी नहीं पा रही थीं।
बताया जा रहा है कि नाहिद ने इस गाने को इतनी शिद्दत से महसूस करके गाया कि सोनाक्षी के अलावा कई लोग वहां इस गाने को सुनकर भावुक हो उठे और कुछ समय के लिए शूटिंग तक रोकनी पड़ी।
इस बार इस गाने ने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को भी रुला दिया। जब सोनाक्षी ने एक सिंगिंग रियलिटी शो में यह गाना सुना तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
सोनाक्षी इन दिनों एक सिंगिंग रियलिटी शो जज कर रही हैं। इस शो का एक एपिसोड पेरेंट्स डे को समर्पित किया जा रहा है और इस शो के सभी गायक अपने माता-पिता के लिए गाना गा रहे थे, मगर जब-जब एक बच्ची नाहिद ने 'मेरी मां' गाना गाया तो सोनाक्षी सिन्हा रोने लगीं। आंखों से आंसू बहने लगे और कुछ समय तक वह कुछ बोल भी नहीं पा रही थीं।
बताया जा रहा है कि नाहिद ने इस गाने को इतनी शिद्दत से महसूस करके गाया कि सोनाक्षी के अलावा कई लोग वहां इस गाने को सुनकर भावुक हो उठे और कुछ समय के लिए शूटिंग तक रोकनी पड़ी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं