विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2012

जब दूल्हे को देखकर बेहद डर गईं श्रीदेवी...

जब दूल्हे को देखकर बेहद डर गईं श्रीदेवी...
नई दिल्ली: शादी और परिवार को समय देने के उद्देश्य से संन्यास का जीवन बिताकर लगभग 15 साल बाद हाल ही में फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी उस समय बेहद डर गई थीं, जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक शख्स को दूल्हे की पोशाक पहने हाथों में माला लिए उनकी तरफ आते देखा...

यह घटना उस वक्त हुई थी, जब श्रीदेवी पुणे में 'इंग्लिश विंग्लिश' की शूटिंग कर रही थीं... अचानक उन्होंने देखा कि दूल्हे जैसी पोशाक पहने एक शख्स हाथों में माला लिए सड़क के बीचोंबीच दौड़ता हुआ उनकी ओर आ रहा है... श्रीदेवी के अनुसार, पहले तो वह यह देखकर डर गईं, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह उनका कोई प्रशंसक था, जो उन्हें 'हैलो' बोलने के लिए अपनी शादी का समारोह छोड़ आया था।

पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी एक ऐसी भारतीय गृहिणी की भूमिका निभा रही हैं, जो अंग्रेजी बोलने में कठिनाई का सामना करती है... उन्हें अपने इस किरदार के लिए खासी वाहवाही बटोरने में कामयाबी मिली है...

उल्लेखनीय है कि वास्तविक जीवन में भी श्रीदेवी भाषा संबंधी परेशानियों का सामना करती हैं... उन्होंने 'ओए 104.8 एफएम' रेडियो स्टेशन पर बताया, "मैं एक तोता हूं... मैं बस अपनी लाइनों को रट लेती हूं और मैं हमेशा से यही करती आई हूं... मैं किसी भी भाषा को धड़ल्ले से नहीं बोल पाती हूं, चाहे वह हिन्दी हो, इंग्लिश हो या मलयालम हो..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीदेवी, इंग्लिश विंग्लिश, English Vinglish, Sridevi, Scared Sridevi, श्रीदेवी का डर, दूल्हा और श्रीदेवी, Bridegroom And Sridevi