मुंबई:
अभिनेता सोनू सूद अपनी अगली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की निर्देशक फराह खान से काफी खुश दिखते हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने फराह का नाम जपने मात्र से ही जुहू का यातायात संकेतक पार कर लिया।
सोनू ने ट्वीट किया, "आपकी जब भी जुहू सिग्नल पार करने की योजना हो तो हमेशा 'जय फराहजी' जपना चाहिए। ऐसा करने से आपको कभी कोई यातायात नहीं मिलेगा। मैंने यही किया और सभी सिग्नल खाली हो गए।"
उन्होंने कहा, "यह फराह खान की ताकत है..आज यातायात सुचारू रूप से चला। जय फराहजी।"
'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिका में हैं। यह 23 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। इसमें बोमन ईरानी और अभिषेक बच्चन भी दिखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं