विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

जब 'रईस' के सेट पर नन्ही फैन का दिल खुश कर दिया शाहरुख खान ने...

जब 'रईस' के सेट पर नन्ही फैन का दिल खुश कर दिया शाहरुख खान ने...
नई दिल्ली: सोशल मीडिया में इस समय 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो उनकी आने वाली फिल्म 'रईस' के सेट पर ली गईं।

इस तस्वीर में शाहरुख खान मुंबई के एक स्टूडियो में सफेद रंग का पठानी सूट पहने और छड़ी के सहारे खड़े दिखाई दे रहे हैं, और अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं।
 
 

A photo posted by @srk_love_bk on


यह छोटी-सी प्रशंसक फूली नहीं समा रही थी...
 
 

A photo posted by Uttam ( SRKian ) (@amuttamok) on


'रईस' के जरिये पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रही है, और वह भी मुंबई में चल रहे पहले शूटिंग शेड्यूल में शाहरुख के साथ हैं। एक फैन क्लब ने फिल्म के सेट से माहिरा का फोटो भी इंस्टाग्राम पर डाला है।
 

'रईस' की कहानी गुजरात में सेट की गई है, जो ड्राई स्टेट (शराबबंदी वाला राज्य) है। राहुल ढोलकिया की इस फिल्म में शाहरुख का किरदार कच्ची शराब बनाने वाले के रूप में शुरू होता है, और आखिर में वह राजनेता बन जाता है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पुलिस अफसर की भूमिका में दिखाई देंगे।

'रईस' का इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ निर्धारित किया गया है, जब सलमान खान की 'सुल्तान' भी रिलीज़ होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, रईस, सोशल मीडिया, राहुल ढोलकिया, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, Shah Rukh Khan, Raees, Social Media, Rahul Dholakia, Nawazuddin Siddiqui
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com