विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

...जब अपनी 'दामिनी' को ही नहीं पहचान पाए ऋषि कपूर

...जब अपनी 'दामिनी' को ही नहीं पहचान पाए ऋषि कपूर
'दामिनी' के साथ ऋषि कपूर (ट्विटर हैंडल से ली गई तस्‍वीर)
नई दिल्‍ली: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि वह वर्षो बाद मिली 'दामिनी' की अपनी सह-अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि को पहचान नहीं पाए।

62 वर्षीय ऋषि ने बुधवार सुबह ट्विटर पर मीनाक्षी की एक तस्वीर साझा की और अपने प्रशंसकों से उन्हें पहचानने की कोशिश करने के लिए कहा।

ऋषि ने ट्वीट में लिखा, "कोई अंदाजा यह कौन है? मैं एक पल के लिए तो उन्हें पहचान ही नहीं पाया। क्या सुखद आश्चर्य है। 30 मिनट में नाम बताएं। मैं कोई संकेत नहीं देने वाला।"

ऋषि को उनकी इस ट्वीट के कई जवाब मिले।

जिसके बाद जवाब में उन्होंने लिखा, "99 फीसदी लोगों ने सही पहचाना। मीनाक्षी जब कभी मुंबई में होती हैं, हमेशा की तरह हमें बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से मिलती हैं। खूबसूरत लग रही हैं।"
उन्होंने अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों को मीनाक्षी के ठिकाने के बारे में बताया, "दामिनी', एम.एस.(मीनाक्षी शेषाद्रि) अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों-एक बेटा एक बेटी के साथ अमेरिका के डलास शहर में रहती हैं। रिश्तेदारों से मिल रही हैं। अच्छी भूमिका मिले तो फिल्म में काम कर सकती हैं।"
मीनाक्षी एक लंबे अंतराल के बाद पिछले सप्ताह मुंबई में एक कार्यक्रम में देखी गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीनाक्षी शेषाद्रि, अभिनेता ऋषि कपूर, दामिनी, ट्विटर, ऋषि कपूर के ट्वीट, हरीश मैसूर, Meenakshi Sheshadri, Rishi Kapoor, Damini Movie, Harish Mysore, Twitter, Rishi Kapoor Tweets
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com