विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

जब सुपरस्टार रजनीकांत को लगा कि धोनी की बायोपिक में उन्होंने खुुद की एक्टिंग!

जब सुपरस्टार रजनीकांत को लगा कि धोनी की बायोपिक में उन्होंने खुुद की एक्टिंग!
  • एमएस धोनी और सुशांत सिंह राजपूत ने रजनीकांत से की मुलाकात.
  • 'एमएस धोनी' हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मराठी में भी होगी रिलीज़.
  • फिल्म को तमिल में डब किए जाने पर रजनीकांत ने खुशी ज़ाहिर की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रियल और रील 'एमएस धोनी' यानी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत ने शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत से चेन्नई में मुलाकात की. दोनों ने आगामी फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' और उसे तमिल में डब किए जाने को लेकर उनसे बात की.

धोनी ने फेसबुक लाइव के जरिए इस मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया जिसमें रजनीकांत फिल्म के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि फिल्म तमिल में भी रिलीज की जाएगी. लाइव बातचीत के दौरान शुरू में रजनीकांत को लग रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही अपनी बायोपिक में काम किया है. यह बात साफ करते हुए धोनी ने उनकी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से करवाई और बताया कि वह उनका किरदार निभा रहे हैं.



सुशांत सिंह राजपूत ने भी मुलाकात की एक तस्वीर जारी करते हुए लिखा, 'अब तक का सबसे बड़ा सुपरस्टार होते हुए भी कोई कैसे इतना सरल हो सकता है.'
 
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में अनुपम खेर, भूमिका चावला, कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. हिन्दी में बनी इस फिल्म को तमिल, मराठी और तेलुगु में भी डब किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमएस धोनी, एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, सुशांत सिंह राजपूत, रजनीकांत, MS Dhoni, MS Dhoni : The Untold Story, Sushant Singh Rajput, Rajinikanth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com