विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

जब करण जौहर ने आलिया भट्ट संग डेटिंग पर पूछा सवाल, तो वरुण धवन ने दिया ऐसा जवाब

जब करण जौहर ने आलिया भट्ट संग डेटिंग पर पूछा सवाल, तो वरुण धवन ने दिया ऐसा जवाब
नई दिल्ली: सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' में वरुण धवन और अर्जुन कपूर इस बार करण जौहर के गेस्ट बने. शो के दौरान दोनों की दोस्ती पर काफी चर्चा हुई. करण ने शो पर बिना किसी झिझक के आलिया से जुड़े सवाल भी पूछ डाले. करण ने दोनों (वरुण और अर्जुन) से पूछा कि क्या यह अफवाह थी कि आप दोनों आलिया भट्ट को डेट कर रहे थे या ये सही है?

इस सवाल पर वरुण ने करण को जवाब देते हुए कहा कि ये बिलकुल भी सही नहीं है. मैंने कभी भी आलिया के साथ डेट नहीं किया. वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त है, लेकिन इसको लेकर हमारे बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ. हम दोनों एक दूसरे के साथ बहुत ईमानदार हैं.
 

उसके बाद करण ने तुरंत इससे जुड़े एक और सवाल पूछ डाले. करण ने कहा, 'तो आपके मुताबिक आलिया के साथ कौन डेट कर रहा था?' इस पर वरुण ने कहा- हम डेट नहीं कर रहे थे. वह दुबई के किसी अली के साथ डेट कर रही थीं.

वहीं, जब करण जौहर ने वरुण से पूछा कि क्या आप खुद को अर्जुन से बड़ा स्टार मानते हैं तो वरुण ने इस बात पर हामी भर दी और  जब करण ने अर्जुन से पूछा कि क्या वह वरुण की बात को सच मानते हैं तो अर्जुन ने स्वीकर किया कि वरुण मुझसे बड़े स्टार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉफी विद करण 5, करण जौहर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, आलिया भट्ट पर सवाल, Karan Johar, Varun Dhawan, Arjun Kapoor, Alia Bhatt, The Question On Alia Bhatt, Koffee With Karan 5
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com