विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

जब अनिल कपूर ने अजय देवगन से कहा, तूने तो हमारी फिल्म का बैंड बजा दिया

एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज कॉनक्लेव में ‘द एंडलेस इवॉल्यूशन विदइन द एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री’ सेशन में अजय देवगन ने बताया अपने पैशन के बारे में

जब अनिल कपूर ने अजय देवगन से कहा, तूने तो हमारी फिल्म का बैंड बजा दिया
अजय देवगन
नई दिल्ली: एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज कॉनक्लेव में ‘द एंडलेस इवॉल्यूशन विदइन द एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री’ सेशन में अजय देवगन ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हो रही थी उस समय भी वे कतई इनसिक्योर नहीं थे. मंच संचालन सिक्ता देव कर रही थीं. मंच पर बादशाहो की पूरी टीम मौजूद थी. जिसमें अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डीक्रूज और विद्युत जामवाल भी मौजूद थे. अजय मानते हैं कि जब काम करते हैं तो सिर्फ काम करते हैं और घर पर काम को लेकर नहीं जाते हैं. काम के बारे में उन्होंने कभी घर पर डिस्कस नहीं किया. 

यह भी पढ़ेंः NDTV Youth For Change: ऐसी अंग्रेजी बोलती थीं कंगना रनोट कि सुनने वाले को चक्कर आ जाते थे

जब सिक्ता ने अजय से पूछा कि आपकी फिल्मों में आने की कोई इच्छा थी. फिर भी फिल्मों में आए, लेकिन कोई भी काम करने के लिए पैशन चाहिए होता है. अजय ने कहा, “फिल्म में आने से पहले मेरा कोई पैशन नहीं था. जब मैंने काम शुरू किया तो मैंने डिसाइड किया कि अब करूंगा तो ठीक से करूंगा. हिट हो गई तो ठीक. नहीं तो अपना पोर्टफोलियो लेकर घूमूंगा नहीं.” जब उनसे पूछा गया कि अनिल कपूर ने आपसे आपकी पहली फिल्म फूल और कांटे की डेट आगे बढ़ाने के लिए कहा था क्योंकि उनकी लम्हे रिलीज हो रही थी तो उन्होंने कहा, “उन्होंने अपनी तरफ से सजेशन दिया था कोई और डेट ले लो. मैं उस समय नया था. प्रोड्यूसर के ऊपर सबकुछ था. मैं कभी भी इनसिक्योर नहीं रहा. फिल्म रिलीज के दो हफ्ते बाद अनिल कपूर का फोन आया और उन्होंने कहा कि तूने तो हमारी फिल्म का बैंड बजा दिया.” 

Video: सिनेमा के 'बादशाहो'



अजय ने यह भी कहा कि मैंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उन्होंने बताया, “मैं बहुत ज्यादा पीछे मुड़कर देखता नहीं हूं क्योंकि फिर आदमी पीछे ही देखता रहता है आगे देखने का टाइम ही नहीं मिलता है. अगली बार वही गलती न करें. यही कोशिश होनी चाहिए.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: