विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

सोनू सूद को ऐश्‍वर्या राय ने बनाया था भाई, जानें किस नाम से बुलाती थीं सोनू को

फिल्म 'जोधा अकबर' में सोनू सूद ने निभाया था ऐश्वर्या राय के भाई का किरदार, सेट पर दोनों के बीच बन गई थी जबरदस्त ट्यूनिंग

सोनू सूद को ऐश्‍वर्या राय ने बनाया था भाई, जानें किस नाम से बुलाती थीं सोनू को
ऐश्वर्या राय और सोनू सूद
  • जोधा-अकबर में भाई-बहन बने थे दोनों कलाकार
  • भाई साहब कहकर बुलाती थीं सोनू को
  • शूटिंग के दौरान ही था भाई-बहन का रिश्ता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बात जोधा अकबर की शूटिंग के दौरान की है. सोनू सूद सूजामल का किरदार निभा रहे थे, और ऐश्वर्या राय जोधा के किरदार में थीं. फिल्म में वे जोधा के भाई के रोल में थे. उन दोनों के बीच की ट्यूनिंग ऐसी बनी कि शूटिंग के दौरान भाई-बहन जैसा रिश्ता कायम हो गया. हालांकि लोग अब भी मानते हैं कि ऐश्वर्या राय सोनू सूद को राखी बांधती हैं. 

लेकिन जब इस बारे में सोनू सूद से बात की गई तो उन्होंने कुछ और ही बात बताई. सोनू कहते हैं, “फिल्म में हमारा भाई-बहन का रिश्ता था. यह बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त हो गई कि ऐश्वर्या मुझे भाई साहब कहने लगीं. लेकिन यह सारी बात फिल्म की शूटिंग के दौरान की ही है. उसके बाद न तो उन्होंने मुझे राखी बांधी है न ही ऐसी कोई बात ही हुई है.” यह जरूरी नहीं है कि ऑनस्क्रीन रिश्तों को ऑफस्क्रीन भी निभाया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com