ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
अभिनेता ऋषि कपूर की नाटक में अभिनय करने की बहुत इच्छा है लेकिन उन्हें मंच पर जाने से बहुत डर लगता है। वह बताते हैं कि उन्होंने आज तक किसी नाटक में अभिनय नहीं किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी नाटक में अभिनय करना चाहेंगे तो जवाब मिला - 'मैंने आज तक किसी नाटक में अभिनय नहीं किया है। मेरी बड़ी तमन्ना है, लेकिन मुझे मंच पर जाने में बड़ा डर लगता है।'
मशहूर पृथ्वी थिएटर में चर्चित 'पृथ्वी उत्सव' के शुभारंभ के मौके पर ऋषि कपूर मौजूद थे, यह कार्यक्रम उनके दादाजी पृथ्वीराज कपूर की जयंती (3 नवंबर) पर शुरू होता है। ऋषि ने ट्विटर पर अपने दादाजी की कुछ तस्वीरें भी साझा की और लिखा 'गुड लुकिंग, ग्रीक गॉड ग्रैंडफादर!'
पिछले कुछ सालों में पृथ्वी उत्सव में बदलावों के बारे में ऋषि ने बताया 'यह हर साल होता आ रहा है और यह वास्तव में एक ऑटो-पायलट है और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। यह कोई फायदा कमाने के लिए नहीं है, यह एक साख या जिम्मेदारी है।'
मशहूर पृथ्वी थिएटर में चर्चित 'पृथ्वी उत्सव' के शुभारंभ के मौके पर ऋषि कपूर मौजूद थे, यह कार्यक्रम उनके दादाजी पृथ्वीराज कपूर की जयंती (3 नवंबर) पर शुरू होता है। ऋषि ने ट्विटर पर अपने दादाजी की कुछ तस्वीरें भी साझा की और लिखा 'गुड लुकिंग, ग्रीक गॉड ग्रैंडफादर!'
पिछले कुछ सालों में पृथ्वी उत्सव में बदलावों के बारे में ऋषि ने बताया 'यह हर साल होता आ रहा है और यह वास्तव में एक ऑटो-पायलट है और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। यह कोई फायदा कमाने के लिए नहीं है, यह एक साख या जिम्मेदारी है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऋषि कपूर, पृथ्वी उत्सव, पृथ्वी थिएटर, पृथ्वी राज कपूर, Rishi Kapoor, Prithvi Raj Kapoor, Prithvi Theatre