विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

फिल्मकार नीरज पांडे ने कहा- फिल्म 'रुस्तम' का निर्माण जोखिम भरा था

फिल्मकार नीरज पांडे ने कहा- फिल्म 'रुस्तम' का निर्माण जोखिम भरा था
फिल्म के पोस्टर से ली गई तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पांडे ने इस 'रुस्तम' को बनाने का खतरा उठाया
असल जीवन की घटना पर आधारित है फिल्म
अब फिल्म 'क्रैक' की तैयारी में हैं पांडे
मुंबई: फिल्मकार नीरज पांडे का कहना है कि 'रुस्तम' फिल्म की टीम को रिलीज के बाद जो परिणाम मिले हैं, वह उनकी उम्मीद से परे थे. इस फिल्म के निर्माता पांडे का कहना है कि वह इस बात से खुश हैं कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने का खतरा उठाया. पांडे ने कहा, ''मुझे लगता है कि 'रुस्तम' की सफलता के लिए कई तथ्य जिम्मेदार हैं. हालांकि, हमने यह कभी नहीं सोचा था कि यह इतना आगे तक जाएगी. मुझे यह मानना पड़ेगा कि यह फिल्म हमारी सभी उम्मीदों पर खरा उतरी है. मुझे लगता है कि एक असामान्य कहानी का इसकी सफलता के पीछे मुख्य हाथ है.''

असल जीवन की घटना पर आधारित है फिल्म
उन्होंने कहा, 'सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म में हमने इस बात को सुनिश्चित रखा कि इसमें भावनाएं और ड्रामा पर्याप्त रूप से हो, ताकि दर्शक इससे जुड़े रहें.' अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता अभिनीत फिल्म केएम नानावती के असल जीवन की घटना पर आधारित है. दर्शकों और आलोचकों ने इसे खूब सराहा. पांडे ने इस बात को स्वीकार किया है कि इस फिल्म का निर्माण जोखिम भरा था.  

यह एक अलग विषय था
उन्होंने कहा, 'यह एक अलग विषय था, जिस पर अधिक फिल्में नहीं बनीं. हम इस बात से परिचित थे. जब टीनू सुरेश देसाई हमारे पास इस विषय के साथ आए थे, हम आश्वस्त थे कि हमें यह करना है.' फिल्म के निर्माता ने कहा, 'मैं हमेशा सहज प्रवृत्ति के साथ जाता हूं. देसाई ने पहले भी मेरे साथ काम किया है. वह 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों में भी मेरे सहायक थे. इसलिए, मैं जानता हूं कि उनमें कितनी क्षमता है. अगर आप दर्शकों की रुचि के साथ काम करना चाहते हो, तो आपको जोखिम उठाना होगा.' पांडे और अक्षय ने 'स्पेशल 26' और 'बेबी' में साथ काम किया है और उनकी तीसरी फिल्म में भी काम करने की योजना है.

अब 'क्रैक' की तैयारी
निर्माता ने कहा, ''उस समय मैं अगली फिल्म 'क्रैक' के बारे में सोचने की स्थिति में नहीं था. हमारे पास विचार और रिलीज तारीख दोनों हैं. स्वतंत्रता दिवस 2017. हमारे पास शूटिंग की भी तारीख है. हम जनवरी 2017 के अंत में फिल्म की शूटिंग शूरू करेंगे और मार्च 2017 में यह पूरी हो जाएगी.'' पांडे ने कहा कि अक्षय उनके साथ आपसी विश्वास के आधार पर काम कर रहे हैं. उन्हें कभी हैरानी नहीं होगी अगर अक्षय उनकी योजनाओं में सही फिट हो जाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्मकार, नीरज पांडे, रुस्तम, निर्माण, अक्षय कुमार, Filmmaker, Neeraj Pandey, Rustom, Akshay Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com