विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

सलमान खान की सलाह को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती यह एक्ट्रेस

सलमान खान की सलाह को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती यह एक्ट्रेस
सलमान और एली (फाइल फोटो)
मुंबई: स्वीडिश ग्रीक मॉडल-अभिनेत्री एली अवराम सुपर स्टार सलमान खान से करियर को लेकर मिली सलाह का खुलासा नहीं करना चाहती।‘बिगबॉस’ के सातवें संस्करण में भाग लेने वाली एली को इस शो से एक पहचान मिली थी। इस शो के मेजबान सलमान खान थे।

एली ने बताया, उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी किया मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं। लेकिन कुछ निजी बातें जैसे कि उन्होंने मुझे क्या सलाह दी, इसके बारे में मैं क्यों बात करूं। जिस तरह से शो पर उन्होंने मेरी तारीफ की यह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह था, क्योंकि यह सीधे सुपरस्टार से मिली वाहवाही थी। एली ने पिछले साल फिल्म ‘मिकी वायरस’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। वह खुश हैं कि उनके पास सलमान जैसा सलाहकार है।

वह कहती हैं, मैं पहचान मिलने से खुश हूं। मैं खुश हूं कि कोई ऐसा है, जिससे मैं अपने करियर के बारे में बात कर सकती हूं। वह लोगों की मदद करके खुश होते है। मैं खुश हूं कि मैं उनमें से एक हूं, जिनकी उन्होंने मदद की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एली अवराम, सलमान खान, सलमान की सलाह, Salman Khan, Elli Avram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com