मुंबई के धोबीघाट पर इस रूप में दिखीं दीपिका पादुकोण.
नई दिल्ली:
दीपिका पादुकोण इन दिनों 'ट्रिपल एक्स' के प्रचार में व्यस्त हैं. खबरें थीं कि वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. लेकिन उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो महारानी पद्मावती के उनके किरदार से एकदम अलग हैं. तस्वीरों में दीपिका पुराने और साधारण कपड़े पहने नजर आ रही हैं, उनके बाल बिखरे हुए हैं.
इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण ईरान के प्रसिद्ध फिल्ममेकर माजिद मजिदी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं और तस्वीरें उनके स्क्रीन टेस्ट की हैं. यह एक भारतीय कहानी है और इसकी शूटिंग मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कश्मीर में होगी.
दीपिका को मुंबई के धोबी घाट पर जिस रूप में देखा गया, उसमें एकबारगी उन्हें पहचानना मुश्किल था. माजिद मजीदी को 'चिल्ड्रन ऑफ हेवन', 'द कलर ऑफ पैराडाइज़', और 'मोहम्मद' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स- द रिटर्न ऑफ जैंडर केज' अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है, फिल्म में वह हॉलीवुड कलाकार विन डीजल के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म की वजह उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बाहुबली के निर्माताओं के घर क्यों पड़ा छापा?
इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण ईरान के प्रसिद्ध फिल्ममेकर माजिद मजिदी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं और तस्वीरें उनके स्क्रीन टेस्ट की हैं. यह एक भारतीय कहानी है और इसकी शूटिंग मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कश्मीर में होगी.
धोबन के रूप में नजर आ रही हैं दीपिका पादुकोण.
दीपिका को मुंबई के धोबी घाट पर जिस रूप में देखा गया, उसमें एकबारगी उन्हें पहचानना मुश्किल था. माजिद मजीदी को 'चिल्ड्रन ऑफ हेवन', 'द कलर ऑफ पैराडाइज़', और 'मोहम्मद' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
Deepika Padukone is going to do popular Iranian filmmaker Majid Majidi's next film. Here's some pictures from look test... @deepikapadukone pic.twitter.com/1XfZMQ9YFI
— Raghuvendra Singh (@raghuvendras) November 10, 2016
दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स- द रिटर्न ऑफ जैंडर केज' अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है, फिल्म में वह हॉलीवुड कलाकार विन डीजल के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म की वजह उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बाहुबली के निर्माताओं के घर क्यों पड़ा छापा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं