विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में काम करने के बाद ‘वेवार्ड पाइन्स’ का रोल चुनौतीपूर्ण है: निमरत कौर

फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में काम करने के बाद ‘वेवार्ड पाइन्स’ का रोल चुनौतीपूर्ण है: निमरत कौर
निमरत कौर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री निमरत कौर ने कहा है कि उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्मकार एम नाइट श्यामलन की सीरीज ‘‘वेवार्ड पाइन्स’’ की भूमिका का प्रस्ताव इससे जुड़ी चुनौतियों की वजह से स्वीकार किया था. इस साइंस-फिक्शन रोमांचक सीरीज के दूसरे सीजन में निमरत ने रिबेका येडलीन की भूमिका निभाई थी. इसका प्रसारण इस साल मई से जुलाई तक हुआ था.

अभिनेत्री ने बताया, ‘‘यह एकदम अलग किस्म का शो था. मैं खुद इस तरह के शो नहीं देखती. यह काफी दिलचस्प था.’’ 34 वर्षीय निमरत ने कहा कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘‘एयरलिफ्ट’’ में काम करने के बाद एक साइंस फिक्शन सीरीज में काम करना काफी रोचक था.

उन्होंने कहा, ‘‘अलग तरह की भूमिका और एक अलग साथी कलाकारों के कारण यह चुनौतीपूर्ण था. एयरलिफ्ट का काम खत्म करके मैं तुरंत एक काल्पनिक दुनिया में पहुंच गई.’’ ‘‘यह बढ़िया अनुभव था. वास्तव में यह बहुत मजेदार था.’’ निमरत चुनिंदा हिंदी फिल्मों में ही काम करती हैं. उनकी पहली फिल्म ‘‘द लंच बॉक्स’’ और दूसरी फिल्म ‘‘एयरलिफ्ट’’ के बीच तीन साल का अंतर रहा. निमरत ने नोटानदास एंड फॉरएवरमार्क के फेस्टिव कलेक्शन के लांच के मौके पर इन बातों को साझा किया.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निमरत कौर, Nimrat Kaur, वेवार्ड पाइन्स, Wayward Pines
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com