विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2013

दस साल पहले मैं फिल्मों से अनजान थी : नेहा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दस साल पहले 'कयामत : सिटी अंडर थ्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया ने माना कि जब वह इस उद्योग में आई थीं तब वह फिल्मों से अनजान थीं।
नई दिल्ली: दस साल पहले 'कयामत : सिटी अंडर थ्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया ने माना कि जब वह इस उद्योग में आई थीं तब वह फिल्मों से अनजान थीं।

नेहा ने गुरुवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, "इस खूबसूरत दिन पर मैंने फिल्म व्यवसाय में 10 साल पूरे कर लिए।"

यह कहने की जरूरत नहीं कि वह बीते दिनों की याद कर रही थीं।

नेहा ने कहा, "मेरा मन अच्छे अनुभवों, मुझे मिलने वाले लोगों, सीखी हुई चीजों, उतार और चढ़ाव, हिट और फ्लॉप, नाचने-गाने और दीवानगी की यादों से भरा है। इन सबके लिए मैं फिल्मों की आभारी हूं।"

उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों में आने के लिए वह खुद को मुश्किल से तैयार कर पाईं।

उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे पहले दृश्य में मुझे सेल्युलाइड पर पानी से बाहर आना था लेकिन लेकिन मैं अनजान थी। इसके 10 आकर्षक साल पूरे हो चुके हैं।"

सन् 2002 में मिस इंडिया प्रतियोगिता जीतने के बाद नेहा ने फिल्मों में कदम रखा था।

नेहा ने 'क्या कूल हैं हम',  'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'सिंह इज किंग' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है तो 'शीशा' जैसी कुछ सफल परियोजनाओं में भी काम किया है। उन्होंने 2004 में आई विवादास्पद फिल्म 'जूली' में भी अभिनय किया है।  नेहा ने सभी को धन्यवाद दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेहा धूपिया, मुंबई, फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड, Mumbai, Bollywood, Neha Dhupia, Film Industry