विनोद खन्ना और फिरोज खान की दोस्ती बॉलीवुड में मिसाल मानी जाती है.
नई दिल्ली:
एक्टर विनोद खन्ना के निधन से यूं तो सारा बॉलीवुड सदमे में है, लेकिन इसके साथ ही बॉलीवुड और कई फैन्स एक अजीब से संयोग से आश्चर्य चकित भी हैं. दरअसल आज 27 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हुआ है और आज से ठीक आठ साल पहले इसी दिन विनोद खन्ना के काफी अच्छे दोस्त और बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान का भी निधन हुआ था. संयोग ही है कि इन दोनों अभिनेताओं का निधन कैंसर जैसी बीमारी से ही हुआ है. फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' में विनोद खन्ना के भाई का किरदार निभा चुके ऋषि कपूर ने यह संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ऋषि कपूर ने विनोद खन्ना के निधन के बाद अपना प्रोफाइल पिक्चर भी विनोद खन्ना का फोटो लगाया है.
फिरोज खान और विनोद खन्ना काफी अच्छे दोस्त थे. फिरोज खान का निधन 27 अप्रैल, 2009 को हुआ था. उनका 69 साल की उम्र में कैंसर के चलते निधन हुआ था. वहीं विनोद खन्ना का निधन भी कैंसर के चलते 70 साल की उम्र में हुआ है. फिरोज खान और विनोद खन्ना सिर्फ दोस्त ही नहीं थे, बल्कि फिरोजा खान ने उन्हें डायरेक्टर भी किया था. वह दोनों फिल्म 'शंकर शंभू' में साथ नजर आ चुके हैं.
उनकी साल 1980 में आई फिल्म 'कुर्बानी' सबसे सुपरहिट रही थी. विनोद और फिरोज खान की फिल्म 'दयावान' को उनके साथ के लिए जाना जाता है.
Strange coincidence. Friends Vinod Khanna and Feroz Khan die the same day 27th April. Khan sahab passed away 27th April 2009 Bangalore.
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 27, 2017
(1989) Vinod Khanna with Director Yash Chopra, @AnupamPkher, Rishi Kapoor & producer TS Reddy, at an event for film 'Chandni'.#VinodKhanna pic.twitter.com/CTHPRz3886
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) April 27, 2017
#VinodKhanna
— Renu भारतीय (@renukadyan08) April 27, 2017
He died on the death anniversary of close friend #FerozKhan may their soul rest in peace pic.twitter.com/JPEiQYg4sr
फिरोज खान और विनोद खन्ना काफी अच्छे दोस्त थे. फिरोज खान का निधन 27 अप्रैल, 2009 को हुआ था. उनका 69 साल की उम्र में कैंसर के चलते निधन हुआ था. वहीं विनोद खन्ना का निधन भी कैंसर के चलते 70 साल की उम्र में हुआ है. फिरोज खान और विनोद खन्ना सिर्फ दोस्त ही नहीं थे, बल्कि फिरोजा खान ने उन्हें डायरेक्टर भी किया था. वह दोनों फिल्म 'शंकर शंभू' में साथ नजर आ चुके हैं.
उनकी साल 1980 में आई फिल्म 'कुर्बानी' सबसे सुपरहिट रही थी. विनोद और फिरोज खान की फिल्म 'दयावान' को उनके साथ के लिए जाना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं