विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2013

विंदु बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व नहीं करते : सुनील शेट्टी

मुंबई: अभिनेता सुनील शेट्टी सवाल उठाते हैं कि अभिनेता विंदु दारा सिंह की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में कथित संलिप्तता के बाद पूरा हिंदी सिनेमा जगत जांच के घेरे में कैसे आ सकता है। सुनील ने दृढ़तापूर्वक कहा कि अकेले विंदु फिल्मोद्योग का प्रतिनिधित्व नहीं करते।

शेट्टी ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 कप के अनावरण के मौके पर कहा, "इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा बॉलीवुड ऐसा है। वह (विंदु) बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व नहीं करते। एक अकेला व्यक्ति एक पूरे उद्योग का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता।"

उन्होंने कहा, "मेरे लिए बॉलीवुड का मतलब मैं हूं, बॉलीवुड का मतलब अजय देवगन हैं, आमिर खान बॉलीवुड हैं। यह कोई एक अकेला व्यक्ति नहीं है। यदि वह गलत हैं, तो उन्हें फांसी दे दें लेकिन तब तक नहीं जब तक वे दोषी साबित नहीं हो जाते।"

विंदु की पुलिस हिरासत सोमवार तक के लिए बढ़ा दी गई है। वह अंतिम बार अजय देवगन अभिनीत 'सन ऑफ सरदार' में नजर आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com