नई दिल्ली:
अभिनेता शेखर सुमन के टेलीविजन कार्यक्रम 'मूवर्स एंड शेकर्स' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले अभिनेता विनय पाठक का कहना है कि शेखर से मिलकर उनकी बहुत-सी यादें ताजा हो गईं।
यादों को कुरेदते हुए विनय ने कहा, "काफी समय पहले हम 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' में काम कर रहे थे। वहां शेखर ने मेरे, रणवीर (शौरी), सुरेश मेनन, पूर्वी जोशी के साथ कार्यक्रम में काफी समय बिताया। हम उस वक्त काफी धमाल मचाया करते थे।"
"शेखर ने हम सबको अपना पूरा योगदान दिया और उन्होंने खासे उत्साह और आनंद के साथ कार्यक्रम में काम किया।" विनय ने ये बातें सब टीवी के धारावाहिक 'मूवर्स एंड शेकर्स' के सेट पर कहीं।
विनय 2011 में फिल्म 'पप्पू कांट डांस साला', 'चलो दिल्ली', 'भेजा फ्राई 2' और 'तेरे मेरे फेरे' फिल्म में नजर आए थे। वर्तमान में वह दीपा मेहता की फिल्म 'मिडनाइट चिल्ड्रेन' और 'मैक्सिमम' में व्यस्त हैं।
यादों को कुरेदते हुए विनय ने कहा, "काफी समय पहले हम 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' में काम कर रहे थे। वहां शेखर ने मेरे, रणवीर (शौरी), सुरेश मेनन, पूर्वी जोशी के साथ कार्यक्रम में काफी समय बिताया। हम उस वक्त काफी धमाल मचाया करते थे।"
"शेखर ने हम सबको अपना पूरा योगदान दिया और उन्होंने खासे उत्साह और आनंद के साथ कार्यक्रम में काम किया।" विनय ने ये बातें सब टीवी के धारावाहिक 'मूवर्स एंड शेकर्स' के सेट पर कहीं।
विनय 2011 में फिल्म 'पप्पू कांट डांस साला', 'चलो दिल्ली', 'भेजा फ्राई 2' और 'तेरे मेरे फेरे' फिल्म में नजर आए थे। वर्तमान में वह दीपा मेहता की फिल्म 'मिडनाइट चिल्ड्रेन' और 'मैक्सिमम' में व्यस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं