विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2017

Father's Day: विद्या बालन के पिता हुए इमोशनल, बताया कैसे 55 की उम्र में बेटी बनीं सहारा

विद्या बालन से आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा से शिल्पा शेट्टी तक. फादर्स डे पर इमोशनल हुए ये सितारे.

Father's Day: विद्या बालन के पिता हुए इमोशनल, बताया कैसे 55 की उम्र में बेटी बनीं सहारा
पिता पीआर बालन के साथ विद्या बालन.
नई दिल्ली: पिता एक ऐसे शख्स हैं जिसके बिना हर व्यक्ति की जिंदगी अधूरी है. पिता हर बच्चे के लिए ईश्वर का रूप है, उनके साथ हमारा रिश्ता अटूट होता है. 'फादर्स डे' के मौके पर बॉलीवुड सितारे अपने पिता को इस जिंदगी के लिए धन्यवाद करना नहीं भूले. अभिनेत्री विद्या बालन ने इस मौके पर पिता पीआर बालन के साथ एक खास वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पिता अपनी जिंदगी में आई कठिनाइयों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. विद्या के पिता कहते हैं कि जब 55 की उम्र में वे रिटायर हुए और आर्धिक तंगी की वजह से वे अकेले में बैठकर जोर-जोर से रोने लगे थे. तब बेटी विद्या उनका सहारा बनीं. विद्या के पिता ने जेंडर इक्वलिटी जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की.



विद्या बालन के साथ बी-टाउन के कई सितारों ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद किया और वे उनकी जिंदगी में कितने खास है. यह सोशल मीडिया पर फैन्स को बताया.
 
 

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ एक खास तस्वीर फादर्स डे के मौके पर साझा की है. इसमें वे अपने डेडी को पिता के साथ दोस्त बने रहने के लिए धन्यवाद दे रही हैं.
 

'फादर्स डे' के मौके पर अनुष्का शर्मा ने पिता अजय कुमार शर्मा के लिए खास मैसेज लिखा है. अनुष्का ने इसमें पिता को प्रेरणा देने वाले बताया है. 
 

पिता के निधन के बाद पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी उन्हें याद करते हुए इमोशनल हो गईं. शिल्पा ने पिता सुरेंद्र शेट्टी को अपना पहला हीरो बताया, साथ ही लिखा कि वे उन्हें बेहद मिस करती हैं. बता दें, शिल्पा के पिता का निधन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था.
 
 

Happy Father's Day!

A post shared by Seema Khan (@seemakhan76) on

 

Some super heroes dont hav capes.. they re just called "dad"! #happyfathersday @shirishkunder

A post shared by @farahkhankunder on


जेनेलिया डिसूजा, सोनाली बेंद्रे, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, फराह खान ने भी अपने बच्चों की ओर से उनके पिता को फादर्स डे की बधाईयां दी है.
 
 

My wingman!!! D air beneath my wings my confidence the one who truly believed in me ...my daddy

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on


 एकता कपूर, नील नितिन मुकेश ने भी फादर्स डे पर पिता के लिए खास मैसेज इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com