यह ख़बर 26 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विद्या बालन, परेश रावल को पद्मश्री

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'ऊ ला ला' गाने को लेकर चर्चा में रहने वाली विद्या बालन, प्रख्यात अभिनेता परेश रावल, फिल्म निर्माता संतोष सिवन, एनिमेशन विशेषज्ञ राम मोहन, लेखक सूनी तारापोरवाला, बांग्ला फिल्म की ख्यात अभिनेत्री सुप्रिया देवी और सावित्री को 65वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इसी के साथ कमल हासन को पद्म भूषण सम्मान दिए जाने की भी घोषणा की गई है।

फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' और 'कहानी' से शोहरत हासिल करने वाली विद्या बालन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री हैं। उन्होंने टेलीविजन शो 'हम पांच' में भूमिका निभाई थी।

रंगमंच और फिल्म के प्रख्यात अभिनेता परेश ने अपना करियर 1984 में शुरू किया था। उन्होंने खलनायिका, हास्य कलाकार से लेकर कई तरह की चरित्र भूमिकाएं निभाई हैं। वर्ष 2012 में उनकी फिल्म 'ओएमजी-ओह माय गॉड' ने खासी प्रशंसा बटोरी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राम मोहन ने भारतीय एनिमेशन उद्योग में अपने करियर के 50 वर्ष पूरे किए हैं। वह एक एनिमेशन स्कूल भी चलाते हैं।