विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

'कहानी-2' में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं विद्या बालन

'कहानी-2' में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं विद्या बालन
विद्या बालन (फाइल फोटो)
मुंबई: साल 2012 की सुपरहिट थ्रिलर फिल्म 'कहानी' का सीक्वल बनना शुरू हो चुका है। इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता में शुरू हो चुकी है। विद्या बालन इस बार भी 'कहानी-2' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष ने सोशल मीडिया पर 'कहानी-2' की शूटिंग शुरू होने की खबर दी।

सुजॉय ने ट्विटर पर लिखा, 'पहली फिल्म को सराहने और प्यार देने के लिए शुक्रिया। हम इस फिल्म में और ज्यादा मेहनत करेंगे ताकि आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकें।'

इस फिल्म में विद्या के साथ अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। कहानी-2 की शूटिंग शुरू होने पर अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा, 'सुजॉय और कहानी-2 की टीम को शुभकामनाएं। आप सबको ज्वाइन करने के बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'

बता दें कि पिछले काफी समय से कहानी के सीक्वल की बात चल रही थी, मगर पिछले महीने विद्या ने कबूल किया कि वो कहानी-2 में काम कर रही हैं। अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि ये सीक्वल विद्या के कैरियर में कोई नया मोड़ लेकर आएगी, क्योंकि पिछले काफी समय से विद्या की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कहानी-2, विद्या बालन, फिल्म, Kahani-2, Vidya Balan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com