फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' 25 अगस्त को रिलीज होगी.
मुंबई:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का नया गाना रिलीज हो गया है. चुलबुली नाम का यह गाना भी पूरी तरह से मस्ती भरा है. इस गाने को पैपन ने गया है और गौरव दगांवकर ने कंपोज किया है. इसके बोल गालिब असद भोपाली ने लिखे हैं.
मस्ती भरा यह गाना तीना दोस्तों बाबू (नवाज), बांके (जतिन गोस्वामी) और फुलवा (बिदिता बाग) पर फिल्माया गया है. इसमें नवाजुद्दीन बिदिता को पहले रुलाते, फिर मनाते और आखिर में उनके साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अब बच्चों के सोने के बाद आएगा टीवी का विवादित शो 'पहरेदार पिया की'...
देखें, गाना का वीडियो...
दिलचस्प यह है कि फिल्म में नवाजुद्दीन के काम से उनके डायरेक्टर कुषाण नंदी बहुत इम्प्रेस हुए हैं. फिर चाहे उनका गानों में अंदाज हो या फिर एक्शन.
ये भी पढ़ें: सिद्धू नहीं तो क्या हुआ! अब कपिल के शो में ठहाका लगाएंगी अर्चना पूरन सिंह
कुषाण कहते हैं, "आप इस फिल्म में नवाज को ढेर सारे अंदाज में देखेंगे. वे शानदार एक्टर हैं, वे अपनी फिल्म में काम के प्रति समर्पित हीरो रहे हैं. उनका कैरेक्टर मस्ती भरा है. लेकिन जब वे क्रूरता पर उतर जाता है, तो उनका कोई सानी नहीं. क्लाइमेक्स से पहले का एक सीन शूट कर रहे थे. गली बहुत पतली थी जिस पर एक तीखी ढलान थी. ये सिर्फ तीन फुट चौड़ी थी और वहां ढेरों जूनियर आर्टिस्ट के अलावा फिल्म क्रू मौजूद था. इस शॉट में नवाज को ढलान से उतरकर दरवाजा खोलकर उसमें घुसना था. लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगाकर दरवाजा तोड़ दिया. शॉट बहुत ही शानदार था. उनका कंधा चोटिल हो गया था. इस शॉट को फिल्म मे रखा गया है."
नवाजुद्दीन के इस शानदार शॉट को देखने के लिए हमें 25 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
मस्ती भरा यह गाना तीना दोस्तों बाबू (नवाज), बांके (जतिन गोस्वामी) और फुलवा (बिदिता बाग) पर फिल्माया गया है. इसमें नवाजुद्दीन बिदिता को पहले रुलाते, फिर मनाते और आखिर में उनके साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अब बच्चों के सोने के बाद आएगा टीवी का विवादित शो 'पहरेदार पिया की'...
देखें, गाना का वीडियो...
दिलचस्प यह है कि फिल्म में नवाजुद्दीन के काम से उनके डायरेक्टर कुषाण नंदी बहुत इम्प्रेस हुए हैं. फिर चाहे उनका गानों में अंदाज हो या फिर एक्शन.
ये भी पढ़ें: सिद्धू नहीं तो क्या हुआ! अब कपिल के शो में ठहाका लगाएंगी अर्चना पूरन सिंह
कुषाण कहते हैं, "आप इस फिल्म में नवाज को ढेर सारे अंदाज में देखेंगे. वे शानदार एक्टर हैं, वे अपनी फिल्म में काम के प्रति समर्पित हीरो रहे हैं. उनका कैरेक्टर मस्ती भरा है. लेकिन जब वे क्रूरता पर उतर जाता है, तो उनका कोई सानी नहीं. क्लाइमेक्स से पहले का एक सीन शूट कर रहे थे. गली बहुत पतली थी जिस पर एक तीखी ढलान थी. ये सिर्फ तीन फुट चौड़ी थी और वहां ढेरों जूनियर आर्टिस्ट के अलावा फिल्म क्रू मौजूद था. इस शॉट में नवाज को ढलान से उतरकर दरवाजा खोलकर उसमें घुसना था. लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगाकर दरवाजा तोड़ दिया. शॉट बहुत ही शानदार था. उनका कंधा चोटिल हो गया था. इस शॉट को फिल्म मे रखा गया है."
नवाजुद्दीन के इस शानदार शॉट को देखने के लिए हमें 25 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं