सम्मान पाने पर प्रसिद्ध फिल्मकार एवं अभिनेता के विश्वनाथ ने कहा, मैं अपने माता-पिता और ईश्वर को प्रणाम करता हूं जो हर जगह हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को इस साल के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित किए. इसके साथ ही प्रसिद्ध फिल्मकार एवं अभिनेता के विश्वनाथ को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया.
उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि पुरस्कार का 64वां भाग भारत का 'लघु रूप' दिखाता है और भाषाओं, परंपराओं, धर्मों और संस्कृति की विविधता का उत्सव मनाता है.
विश्वनाथ भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले 48वें व्यक्ति हैं. इस सम्मान में एक सोने का कमल, एक प्रशस्ति पत्र, दस लाख रूपये नकद और एक शॉल शामिल है.
सम्मान पाने पर विश्वनाथ ने कहा, 'यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने का शुभ मौका है. मैं अपने माता-पिता और ईश्वर को प्रणाम करता हूं जो हर जगह हैं. मैं राष्ट्रपति, सम्माननीय मंत्रियों, ज्यूरी सदस्यों तथा भारत में मेरे प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं'. अक्षय को उनकी फिल्म 'रूस्तम' में एक देशभक्त नौसैन्य अधिकारी की भूमिका के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें रजत कमल और 50 हजार रुपये नकद प्राप्त हुए.
प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक कमल हासन, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी के विश्वनाथ को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर शुभकामनाएं दीं.
(इनपुट एजेंसी से भी)
उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि पुरस्कार का 64वां भाग भारत का 'लघु रूप' दिखाता है और भाषाओं, परंपराओं, धर्मों और संस्कृति की विविधता का उत्सव मनाता है.
विश्वनाथ भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले 48वें व्यक्ति हैं. इस सम्मान में एक सोने का कमल, एक प्रशस्ति पत्र, दस लाख रूपये नकद और एक शॉल शामिल है.
सम्मान पाने पर विश्वनाथ ने कहा, 'यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने का शुभ मौका है. मैं अपने माता-पिता और ईश्वर को प्रणाम करता हूं जो हर जगह हैं. मैं राष्ट्रपति, सम्माननीय मंत्रियों, ज्यूरी सदस्यों तथा भारत में मेरे प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं'. अक्षय को उनकी फिल्म 'रूस्तम' में एक देशभक्त नौसैन्य अधिकारी की भूमिका के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें रजत कमल और 50 हजार रुपये नकद प्राप्त हुए.
प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक कमल हासन, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी के विश्वनाथ को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर शुभकामनाएं दीं.
My K.Vishwanath gaaru is a Dada Saheb Palke award winner. In his humility he would say " I am lucky" .Truth is Indians are lucky. So am I
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 24, 2017
Thank u with glistening eyes Vishwanath gaaru for Sagara sangamam. Like Balu of S.S I initiate more applause. Your fame is mine vice versa
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 24, 2017
Compliments to 'Kalatapasvi' K. Viswanath for being conferred Dadasaheb Phalke Award for 2016...
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) April 24, 2017
Congrats to veteran filmmaker & actor K Viswanath for winning the Dadasaheb Phalke Award. His classics like Sankarabharanam are timeless.
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 24, 2017
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं