विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2016

हम लोग बिना किसी तैयारी के फिल्म किया करते थे - तनूजा

हम लोग बिना किसी तैयारी के फिल्म किया करते थे - तनूजा
अपने वक्त की लोकप्रिय और खूबसूरत अभिनेत्री तनूजा
मुंबई: गुज़रे ज़माने की अभिनेत्री तनूजा का मानना है की आज का समय बहुत अच्छा है और इस दौर में बॉलीवुड में काम करने वालों का रवैया काफी पेशेवर हो गया है जो उनके ज़माने में नहीं था। तनूजा इन दिनों कोंकणा सेन शर्मा की पहली निर्देशित फिल्म 'ए डेथ इन द गंज' में अभिनय कर रही हैं। फिल्म शुरू करने से पहले कोंकणा ने पूरी तैयारी की जिसके तहत कलाकारों के साथ शूटिंग से पहले वर्कशॉप किये गए ताकि सभी कलाकार अपने किरदारों और फिल्म को बेहतरीन तरीके से समझ सकें और परदे पर उतार सकें।
 

'ए डेथ इन द गंज' फिल्म की कास्ट और क्रू

इसी पर तनूजा ने कहा 'आज का दौर बहुत ही अच्छा है और फिल्मकार पूरी तैयारी करके सेट पर आते हैं। हमारे ज़माने में कोई तैयारी नहीं होती थी। कभी कभी हम सेट पर पहुंचते थे उसके बाद फिल्म के निर्देशक आते थे। आज के फिल्मकारों में काफ़ी ऊर्जा होती है और इस तरह के वर्कशॉप से कलाकारों को आसानी होती है क्योंकि सेट पर आने से पहले उन्हें अपने किरदारों के बारे में मालूमात होती है।' यह हक़ीक़त है की आज के समय में फिल्मकार अपनी फिल्म शुरू करने से पहले उसकी रिलीज़ की तारिख की घोषणा कर देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तनूजा, कोंकणा सेन शर्मा, ए डेथ इन द गंज, Tanuja, Konkona Sen, A Death In The Gunj Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com