वरुण धवन (फाइल फोटो)
मुंबई:
बिग स्टार एंटरटेनमेंट पुरस्कार 2015 समारोह में यहां अभिनेता वरुण धवन ने हास्यकलाकार भारती सिंह को अपने हाथों में उठा लिया, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। वरुण ने 'बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन थ्रिलिंग रोल (मेल)' और 'बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन एन एक्शन रोल (मेल)' का पुरस्कार जीता और इस खुशी से उत्साहित अभिनेता ने शो की मेजबान भारती को उठा लिया।
फिल्म 'एबीसीडी 2' के अभिनेता वरुण धवन ने भारती के साथ मंच पर नृत्य भी किया। जब, वरुण मंच पर अपना पुरस्कार लेने गए, तो भारती ने उनसे साथ में नृत्य करने का अनुरोध किया था। वरुण ने आगामी फिल्म 'दिलवाले' के गाने 'मन मा इमोशन जागे रे' के दौरान नृत्य करते हुए भारती को उठा लिया। रविवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में भारती और मनीष पॉल ने मेजबानी की।
फिल्म 'एबीसीडी 2' के अभिनेता वरुण धवन ने भारती के साथ मंच पर नृत्य भी किया। जब, वरुण मंच पर अपना पुरस्कार लेने गए, तो भारती ने उनसे साथ में नृत्य करने का अनुरोध किया था। वरुण ने आगामी फिल्म 'दिलवाले' के गाने 'मन मा इमोशन जागे रे' के दौरान नृत्य करते हुए भारती को उठा लिया। रविवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में भारती और मनीष पॉल ने मेजबानी की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग स्टार एंटरटेनमेंट पुरस्कार 2015, वरुण धवन, भारती सिंह, Big Star Entertainment Awards 2015, Varun Dhawan, Bharti Singh