
मुंबई:
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अपनी फ़िल्म 'एबीसीडी-2' की कामयाबी का जश्न मुंबई में मनाया। इस जश्न में वरुण और श्रद्धा के दोस्तों के साथ-साथ वरुण के पिता डेविड धवन के दोस्त भी शामिल हुए। सलमान ख़ान, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर सहित दर्जनों सितारों भी इस पार्टी में पहुंचे।
चूंकि वरुण और श्रद्धा मेज़बान थे, इसलिए इस जश्न में सबसे पहले वही आए। उसके बाद उनके पिता डेविड धवन की गाड़ी पहुंची। इसके बाद महफ़िल में सितारों का जमा होना शुरू हो गया।
सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, यामी गौतम, आयुष्मान खुराना, श्रुति हासन, करण जौहर, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन जैसे कई बॉलीवुड सितारे यहां पहुंचे। सबसे अंत में रात के 1 बजे ही सही, लेकिन अपने दोस्त डेविड के बेटे वरुण को शुभकामना देने सलमान खान भी पहुंचे।
रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'एबीसीडी2' ने बड़ी सफ़लता पाई है और 100 करोड़ का कलेक्शन भी पार किया है। वरुण और श्रद्धा ने पिछले हफ्ते इस कामयाबी का जश्न मनाने की योजना बनाई थी और फ़िल्म की तरह ये जश्न भी खूब कामयाब रहा।
चूंकि वरुण और श्रद्धा मेज़बान थे, इसलिए इस जश्न में सबसे पहले वही आए। उसके बाद उनके पिता डेविड धवन की गाड़ी पहुंची। इसके बाद महफ़िल में सितारों का जमा होना शुरू हो गया।
सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, यामी गौतम, आयुष्मान खुराना, श्रुति हासन, करण जौहर, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन जैसे कई बॉलीवुड सितारे यहां पहुंचे। सबसे अंत में रात के 1 बजे ही सही, लेकिन अपने दोस्त डेविड के बेटे वरुण को शुभकामना देने सलमान खान भी पहुंचे।
रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'एबीसीडी2' ने बड़ी सफ़लता पाई है और 100 करोड़ का कलेक्शन भी पार किया है। वरुण और श्रद्धा ने पिछले हफ्ते इस कामयाबी का जश्न मनाने की योजना बनाई थी और फ़िल्म की तरह ये जश्न भी खूब कामयाब रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, एबीसीडी-2, डेविड धवन, एबीसीडी-2 की सक्सेस पार्टी, Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, ABCD-2, ABCD Success Bash