नई दिल्ली:
हिन्दुस्तानी सिनेप्रेमियों के लिए पिछले कुछ सालों में सबसे पसंदीदा हीरोइन के रूप मे उभरी हैं दीपिका पादुकोण, जिनके चाहने वालों के लिए उनका हॉलीवुड पहुंच जाना काफी बड़ी खुशख़बरी थी, लेकिन अब सभी हिन्दुस्तानियों के अच्छी ख़बर यह है कि एक जानी-मानी पत्रिका 'वैनिटी फेयर' ने दीपिका पादुकोण को उन सितारों में शुमार किया है, जो हॉलीवुड में छा जाने वाले हैं...
फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' में जाने-माने हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल के साथ हॉलीवुड में कदम रखने जा रही दीपिका पादुकोण को 'वैनिटी फेयर' ने 'हालीवुड की नेक्स्ट जेनरेशन' में शामिल किया है...
'वैनिटी फेयर' ने इस लिस्ट में दीपिका को 'द ग्रेट गैट्सबाई' की एलिज़ाबेथ डेबिकी, 'मिरर, मिरर' में 'स्नोवाइट' का किरदार निभाने वाली लिली, और एल्विस प्रीसली की पोती राइली कियो के साथ शामिल किया...
हिन्दुस्तान में सबसे ज़्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्री के रूप में मशहूर दीपिका पादुकोण की जिस तस्वीर को 'वैनिटी फेयर' ने लिस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, उसमें वह एक कार से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं, और उन्होंने लाल रंग की गुच्ची की पोशाक पहनी हुई है (ऊपर देखें चित्र)...
इसके अलावा दीपिका पादुकोण से पूछे गए सवालों के जवाब में पता चलता है कि उन्हें पिज़्जा, चॉकलेट केक, सफाई पसंद है, और वह कराओके पर सेलीन डियोन तथा मारिया कैरी के गीत गाया करती हैं...
'वैनिटी फेयर' ने एक वीडियो शूट किया, जिसमें उन्होंने 'हालीवुड की नेक्स्ट जेनरेशन' के सभी सितारों से निजी स्टाइल और फैसन में उनकी पसंद के बारे में सवाल किया... दीपिका ने कहा, "पोशाक का आरामदायक होना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है... आपको संपूर्णता महसूस होनी चाहिए... आपको ऐसा महसूस होना चाहिए, जैसे आपने पोशाक को पहना है, पोशाक ने आपको नहीं..."
अपने हिन्दुस्तानी परंपराओं से प्यार को कतई न छिपाते हुए दीपिका ने यह भी कहा, "अगर मुझे गाउन और साड़ी में चुनाव करने का मौका दिया जाए, तो मैं साड़ी पहनूंगी..."
बस, फिर क्या था... ट्विटर पर दीपिका पादुकोण की तारीफों के पुल बंधने शुरू हो गए... ट्रिपल एक्स फिल्म की तीसरी कड़ी में उनके निर्देशक डीजे कारुसो ने लिखा, 'एक और दिन, एक और शानदार फोटो...'
वैसे, बुधवार को ही 'मुंबई मिरर' ने ख़बर प्रकाशित की थी कि दीपिका पादुकोण को उनकी अगली बॉलीवुड फिल्म 'पद्मावती' के लिए 12 करोड़ रुपये का मेहनताना दिया जा रहा है... गौरतलब है कि यह भारत में अब तक किसी भी अभिनेत्री को दी जाने वाली सबसे बड़ी रकम है, और यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय अभिनेत्री को 10 करोड़ से ज़्यादा का मेहनताना दिया गया...
अब आप देखिए 'वैनिटी फेयर' का वीडियो...
फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' में जाने-माने हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल के साथ हॉलीवुड में कदम रखने जा रही दीपिका पादुकोण को 'वैनिटी फेयर' ने 'हालीवुड की नेक्स्ट जेनरेशन' में शामिल किया है...
'वैनिटी फेयर' ने इस लिस्ट में दीपिका को 'द ग्रेट गैट्सबाई' की एलिज़ाबेथ डेबिकी, 'मिरर, मिरर' में 'स्नोवाइट' का किरदार निभाने वाली लिली, और एल्विस प्रीसली की पोती राइली कियो के साथ शामिल किया...
हिन्दुस्तान में सबसे ज़्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्री के रूप में मशहूर दीपिका पादुकोण की जिस तस्वीर को 'वैनिटी फेयर' ने लिस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, उसमें वह एक कार से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं, और उन्होंने लाल रंग की गुच्ची की पोशाक पहनी हुई है (ऊपर देखें चित्र)...
इसके अलावा दीपिका पादुकोण से पूछे गए सवालों के जवाब में पता चलता है कि उन्हें पिज़्जा, चॉकलेट केक, सफाई पसंद है, और वह कराओके पर सेलीन डियोन तथा मारिया कैरी के गीत गाया करती हैं...
'वैनिटी फेयर' ने एक वीडियो शूट किया, जिसमें उन्होंने 'हालीवुड की नेक्स्ट जेनरेशन' के सभी सितारों से निजी स्टाइल और फैसन में उनकी पसंद के बारे में सवाल किया... दीपिका ने कहा, "पोशाक का आरामदायक होना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है... आपको संपूर्णता महसूस होनी चाहिए... आपको ऐसा महसूस होना चाहिए, जैसे आपने पोशाक को पहना है, पोशाक ने आपको नहीं..."
अपने हिन्दुस्तानी परंपराओं से प्यार को कतई न छिपाते हुए दीपिका ने यह भी कहा, "अगर मुझे गाउन और साड़ी में चुनाव करने का मौका दिया जाए, तो मैं साड़ी पहनूंगी..."
बस, फिर क्या था... ट्विटर पर दीपिका पादुकोण की तारीफों के पुल बंधने शुरू हो गए... ट्रिपल एक्स फिल्म की तीसरी कड़ी में उनके निर्देशक डीजे कारुसो ने लिखा, 'एक और दिन, एक और शानदार फोटो...'
@deepikapadukone another day another stunning photo. #xxx #xandercagereturns https://t.co/TI0vIDk8bd
— D.j. Caruso (@Deejaycar) August 4, 2016
I wish I was Deepika Padukone.
— industanzindabad (@_indusvalley) August 4, 2016
@deepikapadukone So proud of you
— Ranveer Deepika (@Nick_Ksg) August 4, 2016
वैसे, बुधवार को ही 'मुंबई मिरर' ने ख़बर प्रकाशित की थी कि दीपिका पादुकोण को उनकी अगली बॉलीवुड फिल्म 'पद्मावती' के लिए 12 करोड़ रुपये का मेहनताना दिया जा रहा है... गौरतलब है कि यह भारत में अब तक किसी भी अभिनेत्री को दी जाने वाली सबसे बड़ी रकम है, और यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय अभिनेत्री को 10 करोड़ से ज़्यादा का मेहनताना दिया गया...
अब आप देखिए 'वैनिटी फेयर' का वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोन, वैनिटी फेयर, ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज, विन डीज़ल, हॉलीवुड नेक्स्ट जेनरेशन, Deepika Padukone, Vanity Fair, XXx: Return Of Xander Cage, Vin Diesel, Hollywood Next Generation