विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

वाणी कपूर ने ली 'बेफिक्रे' की असफलता की जिम्मेदारी, कहा मुझ पर सबसे बड़ा रिस्क लिया गया

वाणी कपूर ने ली 'बेफिक्रे' की असफलता की जिम्मेदारी, कहा मुझ पर सबसे बड़ा रिस्क लिया गया
रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने 'बेफिक्रे' में निभाई मुख्य भूमिका.
मुंबई: फिल्म 'बेफिक्रे' को बॉक्स ऑफिस पर नाकाम होने की ज़िम्मेदारी इस फिल्म की हीरोइन वाणी कपूर अपने सर पर ले रही हैं. वाणी का मानना है कि शायद उनकी वजह से फिल्म नहीं चली.  आदित्य चोपड़ा ने 'बेफिक्रे' से आठ साल बाद निर्देशन में वापसी की. फिल्म में वाणी कपूर के साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे. फिल्म आज के युवाओं की प्रेम कहानी के रूप में प्रचारित की गई. युवाओं को आकर्षित करने के लिए विदेश की सुन्दर लोकेशन्स पर इसे फिल्माया गया और कई सारे चुम्बन दृश्य डाले गए. फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं पर फिल्म ने उन्हें काफी निराश किया और फिल्म फ्लॉप हो गई.

वाणी ने एक फैशन ईवेंट में कहा कि उन्हें शुरू से ही लग रहा था कि फिल्म में वह सबसे ज्यादा रिस्की हैं. वाणी ने कहा, "मुझे शुरू से ही लग रहा था कि फिल्म में मैं सबसे ज़यादा रिस्की हूं और सबसे बड़ी बाजी मेरे ऊपर लगी है क्योंकि टीम के बाकी सभी लोगों ने काफी कुछ पहले ही हासिल कर लिया है. अपना नाम और मकाम बना लिया है. मैं नई थी जिसपर रिस्क लिया गया कि दर्शक अपनाएंगे या नहीं. आदित्य चोपड़ा ने मुझे चुना इसलिए मुझे लगता है कि इस फिल्म ने अगर अपना काम नहीं किया तो उसकी वजह मैं हूं."

वाणी का यह भी मानना है कि 'बेफिक्रे' की अपने समय से पहले बन गई जिसमें नए जमाने का इश्क दिखाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाणी कपूर, रणवीर सिंह, बेफिक्रे, आदित्य चोपड़ा, Vaani Kapoor, Ranveer Singh, Befikre, Aditya Chopra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com