विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2013

चैरिटी के लिए पूरी तरह बेपर्दा हुईं माइली साइरस

चैरिटी के लिए पूरी तरह बेपर्दा हुईं माइली साइरस
लॉस एंजिलिस: अमेरिकी फैशन डिजाइनर मार्क जैकब्स की धर्मार्थ संस्था 'स्किन कैंसर एडवोकेसी' के लिए गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस ने अपना हुस्न पूरी तरह बेपर्दा करके प्रशंसकों को हैरान कर दिया।

'एसशोबिज' ने खबर दी कि 20-वर्षीय माइली साइरस की तस्वीर का उपयोग न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के त्वचा कैंसर संस्थान के लिए कोष जुटाने वाले जैकब्स के 'प्रोटेक्ट द स्किन यू आर इन' अभियान में आर्टवर्क के तौर पर किया जा रहा है। माइली साइरस ने अपनी यह तस्वीर ट्विटर पर भी पोस्ट की।

वेबसाइट दसन.को.यूके के अनुसार, माइली साइरस की तस्वीर वाली टीशर्ट की नीलामी की जाएगी, जिससे प्राप्त सारी रकम न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी कैंसर इंस्टीट्यूट और न्यूयार्क यूनिवर्सिटी लैंगोन मेडिकल सेंटर को दान की जाएगी। माइली साइरस की तस्वीर वाली टीशर्ट अगले महीने से यूरोप के बाजारों में उपलब्ध होगी।

कहा जा रहा है कि माइली साइरस ने मॉडल मिरांडा केर और गायिका कारा डेलेविंग्नी की राह पर चलते हुए यह कदम उठाया है। मिरांडा और कारा भी कई प्रचार अभियानों के लिए इस तरह के कदम उठा चुकी हैं।

चित्र सौजन्य : माइली साइरस का ट्विटर एकाउंट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइली साइरस, माइली साइरस की चैरिटी, मार्क जैकब्स, मिरांडा केर, कारा डेलेविंग्नी, Miley Cyrus, Cara Delevingne, Miranda Kerr, Marc Jacobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com