विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

पाकिस्तान नहीं जाएंगे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, कराची में करना था कार्यक्रम

पाकिस्तान नहीं जाएंगे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, कराची में करना था कार्यक्रम
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता-हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान में अपना आगामी कार्यक्रम यह कहकर रद्द कर दिया है कि वह ऐसे वक्त में मनोरंजन नहीं कर सकते हैं जबकि भारतीय सैनिकों को मारा जा रहा है.

राजू श्रीवास्तव (52) को अपने एक कार्यक्रम के सिलसिले में कराची जाना था. ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर हास्य कलाकार ने कहा कि उरी में हालिया आतंकवादी हमले से वह बहुत उद्विग्न हैं.

श्रीवास्तव ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे पाकिस्तान में एक हास्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन हर रोज हम यही देखते हैं कि सीमा पर हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में मैं कैसे जा सकता हूं और वहां के लोगों को हंसा सकता हूं?'

उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहता. हमारा देश अच्छा है. हमारे यहां भाईचारा, एक दूसरे के लिए आदरभाव और प्यार है. हमलोग यहां खुश हैं. इस कार्यक्रम के लिए मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगा.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव, पाकिस्तान, भारतीय सैनिक, Uri Attack, उरी आतंकवादी हमला, Raju Srivastav, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com