मुंबई:
सोनी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सातवें संस्करण को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। उदयपुर के इतिहास के शिक्षक ताज मोहम्मद रंगरेज शो के पहले करोड़पति हैं।
ताज मोहम्मद का कहना है, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं करोड़पति बन गया हूं। खेल को लेकर मुझमें आत्मविश्वास था और मैं शुरुआत में भी अपनी लाइफ लाइनों का प्रयोग नहीं करना चाहता था।’ उन्होंने कहा, ‘जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता अपनी आंशिक रूप से दृष्टिहीन बेटी का इलाज कराना है। इसके अलावा मैं एक घर खरीदना चाहता हूं, तीन वंचित बच्चियों को शिक्षा देना चाहता हूं और दो अनाथ लड़कियों का निकाह कराना चाहता हूं।’
यह एपिसोड 15 सितंबर को प्रसारित होगा।
ताज मोहम्मद का कहना है, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं करोड़पति बन गया हूं। खेल को लेकर मुझमें आत्मविश्वास था और मैं शुरुआत में भी अपनी लाइफ लाइनों का प्रयोग नहीं करना चाहता था।’ उन्होंने कहा, ‘जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता अपनी आंशिक रूप से दृष्टिहीन बेटी का इलाज कराना है। इसके अलावा मैं एक घर खरीदना चाहता हूं, तीन वंचित बच्चियों को शिक्षा देना चाहता हूं और दो अनाथ लड़कियों का निकाह कराना चाहता हूं।’
यह एपिसोड 15 सितंबर को प्रसारित होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ताज मोहम्मद रंगरेज, उदयपुर के शिक्षक, केबीसी7, करोड़पति, Udaipur Teacher, KBC7, Taj Mohammad Rangrez