विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2021

Amitabh Bachchan ने Kapil Sharma की यूं लगाई क्लास, बगले झांकने लगे एक्टर- देखें वीडियो

कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस हफ्ते कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं. लेकिन कपिल ने सोचा भी नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन उनकी यह क्लास लगाएंगे.

Amitabh Bachchan ने Kapil Sharma की यूं लगाई क्लास, बगले झांकने लगे एक्टर- देखें वीडियो
कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन ने यूं ली कपिल शर्मा की खबर
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस हफ्ते कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं. अब जब Kapil Sharma अमिताभ बच्चन के शो में आएंगे तो जमकर ठहाके तो लगेंगे ही. लेकिन शो में एक और मजेदार चीज देखने को मिली. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को Amitabh Bachchan ने मजाक में ही कुछ ऐसी डोज दे दी कि वह बगले झांकने लगे. इस तरह शो पर तेजी के साथ ठहाके भी गूंजने लगे. कौन बनेगा करोड़पति का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. 

Kaun Banega Crorepati 13 के इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा और सोनू सूद की एंट्री होती है. कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन का सुपरहिट सॉन्ग 'रिम झिम गिरे सावन' भी गाते हैं और उनकी खूब तारीफ होती है. इसके बाद अमिताभ बच्चन Kapil Sharma से कहते हैं कि आज आप बिल्कुल टाइम पर आए हैं. आपको आना था 12 बजे और आप आए हैं ठीक साढ़े चार बजे. इस तरह समय के पाबंद Amitabh Bachchan कपिल शर्मा की क्लास लगाते हैं. इसके साथ ही कपिल शर्मा और सोनू सूद जमकर मस्ती भी करते हैं. इस तरह कौन बनेगा करोड़पति का यह एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है. 
 

KBC 13 में गीता सिंह गौर ने जीते एक करोड़ रुपये, यूं पहुंचीं हॉट सीट तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, Kapil Sharma, Kaun Banega Crorepati, KBC 13, KBC13, Sonu Sood, अमिताभ बच्चन, कपिल शर्मा, कौन बनेगा करोड़पति, केबीसी 13