फिल्म 'बादशाह' के बाद से शाहरुख खान को बॉलीवुड के बादशाह के रूप में जाना जाता है.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अभिनेता शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह भी कहा जाता है. पर आप जानते हैं उनका यह नाम कैसे पड़ा? शाहरुख खान को यह नाम 17 साल पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बादशाह' से मिला था. इस फिल्म में शाहरुख शीर्षक भूमिका में थे.
फिल्म 27 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी. रिलीज के 17 साल पूरे होने पर #17YearsOfBaadshah ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. फैन फिल्म के अपने पसंदीदा दृश्य, डायलॉग शेयर कर रहे हैं तो कुछ इसके सीक्वल की भी उम्मीद कर रहे हैं.
दीपांशु ने लिखा, 'मुझे वह सीन पसंद है जब शाहरुख खान खुद से कहते हैं, 'खुद को अक्षय कुमार समझता है क्या?''
इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना, राखी, जॉनी लीवर, अमरीश पुरी भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
फिल्म 27 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी. रिलीज के 17 साल पूरे होने पर #17YearsOfBaadshah ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. फैन फिल्म के अपने पसंदीदा दृश्य, डायलॉग शेयर कर रहे हैं तो कुछ इसके सीक्वल की भी उम्मीद कर रहे हैं.
"Jinki zindegi choti hoti h
— Meenamma (@SrkianSuparna) August 27, 2016
Unhe bade bade vaade nhi karni chahia ".#SRK #17YearsOfBaadshah
दीपांशु ने लिखा, 'मुझे वह सीन पसंद है जब शाहरुख खान खुद से कहते हैं, 'खुद को अक्षय कुमार समझता है क्या?''
#17YearsOfBaadshah
— Dipanshu (@Aarav5278) August 27, 2016
I loved the scene when @iamsrk says to himself, "Apne Aap ko @akshaykumar Samajhta hai kya ?".@mrsfunnybones
#17YearsOfBaadshah KING
— Fatoom. (@Fat0o0m9) August 27, 2016
He is ruling d industry since24 yrs..and he will continue to rule here after... no shitty politics can affect his stardom #17YearsOfBaadshah
— Mugees Ahamad (@mugees_ahamad) August 27, 2016
इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना, राखी, जॉनी लीवर, अमरीश पुरी भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं