
पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे सुयश राय और किश्वर मर्चेंट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुयश राय ने साझा की पत्नी के साथ रोमांटिक फोटो.
दिंसबर 2016 में हुई किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की शादी.
6 साल डेटिंग के बाद अटूट बंधन में बंधा टीवी कपल.
— Suyyash Rai (@suyyashrai) May 27, 2017
'बिग बॉस सीजन 9' में नजर आए इस जोड़ी ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. महंदी, संगीत से लेकर रिसेप्शन की तस्वीरें इन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी. शादी के कुछ दिनों बाद कैलिफोर्निया में कपल ने हनीमून एन्जॉय किया था.
बिग बॉस के घर में भी यह जोड़ी काफी प्रसिद्ध हुई थी. किश्वर और सुयश की उम्र में काफी अंतर है और शुरुआत में इस जोड़ी के भविष्य को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे. शादी के कुछ दिनों पहले भी किसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर किश्वर की उम्र को लेकर एक कमेंट किया था, जिसपर सुयश ने कड़ा विरोध जताते हुए किश्वर का पूरा साथ दिया था.
बताते चलें कि, सुयश और किश्वर की मुलाकात टीवी शो प्यार की एक कहानी (2010-11) के सेट पर हुई थी. लगभग 6 साल तक डेटिंग करने के बाद इन्होंने पिछले दिसंबर में कोर्ट मैरिज की. फिलहाल, किश्वर 'गंगा' और 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे टीवी शो में नजर आ रही हैं. जबकि, एक्टिंग छोड़ सुयश अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं