
यह तस्वीर निशा रावल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2 महीने का हुआ करण पटेल और निशा रावल का बेटा कविश
स्टार कपल ने फैन्स के साथ शेयर किया बेटे का इंस्टाग्राम पेज
2012 में शादी के बंधन में बंधे थे निशा और करण
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Malaika: सुबह से लगी बधाइयों की झड़ी, लेकिन एक्ट्रेस बोलीं- आज तो....
निशा रावल और करण मेहरा दोनों ने ही सोशल मीडिया पर बेटे के वेरिफाएड इंस्टाग्राम पेज की जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की है. करण ने लिखा कि कविश उनकी फैमिली का पहला ऐसा मेंबर है जिसका बेहद कम उम्र में वेरीफाइड इंस्टाग्राम पेज है. इस पेज पर कविश की ढेर सारी क्यूट तस्वीरें हैं.
ये भी पढ़ें: मायानगरी को अचानक बाय-बाय कहने वाली 'नदिया के पार' की 'गुंजा' आज ऐसी दिखती हैं
बताते चलें कि, करण और निशा की मुलाकात फिल्म 'हंसते हंसते' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में निशा रावल ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. वहीं, बतौर डिजाइनर करण मेहरा फिल्म से जुड़े थे. लंबे अफेयर के बाद करण और निशा ने साल 2012 में शादी की थी. शादी के तुंरत बाद जोड़ी ने 'नच बलिए सीजन 5' में हिस्सा लिया था.
गौरतलब है कि, करण मेहरा ने करीब 7 सालों तक स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. करण के साथ इस शो में हिना खान ने उनकी पत्नी अक्षरा सिंघानिया का रोल प्ले किया. दोनों की जोड़ी काफी हिट थी. लेकिन 'बिग बॉस सीजन 10' का हिस्सा बनने के लिए करण मेहरा ने शो को छोड़ दिया था. इसके बाद हिना खान ने भी शो के दूरी बना ली थी.
VIDEO: जैकलीन और सिद्धार्थ से ख़ास मुलाकात.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं