विज्ञापन

कैंसर से जूझ रहा ये एक्टर, करणवीर मेहरा से लेकर मोहित मलिक मदद के लिए आए आगे

बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा ने लोगों को एक्टर विभू राघवे को सपोर्ट करने के लिए मदद मांगी है, जो स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे हैं. 

कैंसर से जूझ रहा ये एक्टर, करणवीर मेहरा से लेकर मोहित मलिक मदद के लिए आए आगे
स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहा है ये एक्टर
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर करणवीर मेहरा और मोहित मलिक ने फैंस और अपने चाहने वालों से अपने साथी एक्टर विभु राघवे की मदद करने की गुजारिश की है, जो स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे हैं. उनका मुंबई के टाटा मैमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विभु राघवे ने निशा और उसके कजिन, सावधान इंडिया और सुरवीन गुग्गल जैसे शोज में काम किया है. 3 साल से स्टेज चार के कोलन कैंसर से लड़ रहे हैं. वहीं उन्हें लीवर में मेटास्टेसिस हो चुका है. एक्टर की मदद के लिए अनुपमा एक्ट्रेस अनेरी वजानी, सुधांशू पांडे, मोहित सहगल, करणवीर बोहरा, सिंपल कौल, अदिति मलिक ने डोनेशन और सपोर्ट के लिए विभु के मुश्किल समय में साथ देने का फैसला किया है. 

करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "यह पोस्ट हमारे अच्छे दोस्त विभु के लिए है, जो 4th स्टेज के कोलन कैंसर से पीड़ित है. उसका टाटा अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी कीमोथेरेपी चल रही है. हमें उसके इलाज के लिए पैसे और ढेर सारी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की जरूरत है. हमें पहले भी आप सभी से बहुत मदद मिली है. इस बार भी उसके लिए धन जुटाने की उम्मीद है. कृपया उसका इलाज करवाने में हमारी मदद करें. आप जो भी राशि चाहे वह दे सकते हैं. आप सभी का धन्यवाद."

Latest and Breaking News on NDTV

मोहित मलिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आइए हम अपनी बेस्ट कोशिश करें. हम आपके साथ हैं विभु. आप एक योद्धा हैं और आप हमें हर तरह से प्रेरित करते हैं. हमारे प्रिय मित्र विभु एक साहसी लड़ाई लड़ रहे हैं, और हम हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं. ऐसे पलों में, एक छोटा सा इशारा, एक प्रार्थना, एक महान विचार भी दुनिया का मतलब हो सकता है. आपका सपोर्ट  मायने रखता है. कृपया विभु को अपने दिल और प्रार्थनाओं में रखें. हम आपसे प्यार करते हैं, विभु."

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा अनेरी वजानी ने विभु राघवे का वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके साथ एक नोट भी शेयर कर एक्टर के इलाज के लिए फंड इकट्ठा करने में मदद मांगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: