विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2011

बोलकर कॉमेडी करना राहत की बात : तुषार

New Delhi: गोलमाल में गूंगे बन कर कॉमेडी करते हुए सफलता पाने वाले तुषार कपूर इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि अगली फिल्म हम तुम शबाना में उन्हें बोलते हुए लोगों को हंसाना है। तुषार ने कहा, गोलमाल 3 भी बहुत सफल रही थी, लेकिन तीनों फिल्मों में मैंने एक शब्द भी नहीं बोला था। इसके बाद मैंने शोर इन द सिटी और लव यू...मिस्टर कलाकार जैसी फिल्म में काम किया। राहत की बात है कि हम तुम शबाना में मेरे निर्देशक सागर बेल्लारी ने मुझे गूंगा होने के लिए नहीं कहा। इस फिल्म में तुषार के साथ श्रेयस तलपड़े और मिनिषा लांबा ने भी भूमिका निभाई है। मिनिषा ने इस फिल्म में शबाना की, जबकि तुषार ने एक प्रबंधक की भूमिका निभाई है, जो एक कॉरपोरेट कंपनी में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश कर रहा है। श्रेयस, तुषार के सहकर्मी की भूमिका में दिखेंगे। दोनों मिनिषा को रिझाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। फिल्म 23 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुषार कपूर, सिनेमा, कॉमेडी फिल्म, बॉलीवुड