विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

विक्रम भट्ट की 'लव गेम्स' को मिला ए सर्टिफिकेट

विक्रम भट्ट की 'लव गेम्स' को मिला ए सर्टिफिकेट
निर्देशक विक्रम भट्ट
मुंबई: फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट  ट्रिब्यूनल  (FCAT) ने विक्रम भट्ट की फिल्म 'लव गेम्स' को बिना कट के A सर्टिफिकेट दे कर पास कर दिया है। भट्ट की इरोटिक थ्रिलर 'लव गेम्स' ने पहले CBFC में अपनी फिल्म के लिए  A सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया था लेकिन CBFC की जांच समिति ने फिल्म के कई संवाद और चुंबन दृश्य हटाने की मांग कर कुल 18 कट की मांग कर डाली।

विक्रम भट्ट का कहना है की 'उन्हें 18 कट चाहिए थे जबकि हमने U सर्टिफिकेट की डिमांड भी नहीं की थी। डिजिटल ज़माने में सब कुछ नेट पर है ऐसे में कुछ लोग बार बार दूसरों के लिए फैसला कर रहे हैं। अगर हम ऐसा करते तो फिल्म की रूह मर जाती। हमने फिल्म को सीधे ट्रिब्यूनल में भेजने की ठानी।' इसके बाद FCAT ने फिल्म में बिना एक भी कट किे फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विक्रम भट्ट, लव गेम्स, ए सर्टिफिकेट, Vikram Bhatt, Love Games, A Certificate