
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की टीम के साथ अक्षय कुमार.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अक्षय ने कहा, 'शहरों के लिए भी शौचालय उतने ही जरूरी हैं'
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के प्रमोशन के लिए टीम के साथ पहुंचे अक्षय
11 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा'
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ने कहा, 'खुले में शौच का मुद्दा केवल ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या नहीं है. यह शहरों में भी एक बड़ी समस्या है, बल्कि बड़े शहरों में यह परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में अधिक खतरनाक है. हम कंक्रीट के जंगल में रहते हैं और ऐसे में यहां रोगाणु और बैक्टीरिया अधिक तेजी से फैलता है.'

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि झूम कर नाचने लगी अनुष्का शर्मा और कैमरामैन बने हैं शाहरुख खान...?
अक्षय ने कहा, 'एक पल के लिए भी ऐसा न सोचें कि यह फिल्म ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है. यह शहरी लोगों से भी संबंधित है, क्योंकि गांवों की तुलना में शहरों में इससे ज्यादा खतरा है.' अक्षय कुमार की इस फिल्म में 'दम लगा कर हईशा' के बाद भूमि पेडनेकर बेहद अलग अवतार में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: 'अक्षय कुमार: जब छोटा था तो उसने मुझे गलत तरीके से छुआ था..
अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बात करने वाले अक्षय ने हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में बताया था कि उनका भी बचपन में शारीरिक शोषण जैसी घटना से सामना हुआ है. अक्षय ने बताया कि जब वह लड़के थे तो उन्हें गलत तरीके से छुआ गया था. मुंबई में मानव तस्करी पर आयोजित एक अंतराष्ट्रीय इवेंट में बोलते हुए अक्षय ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मैं आप सब के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं. जब मैं बच्चा था, एक लिफ्टमैन ने मुझे गलत तरीके से छुआ था.'
यह भी पढ़ें: एक्टर इंद्र कुमार के निधन पर को-स्टार रही रवीना टंडन ने कहा Shocking...
VIDEO: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: अक्षय कुमार को 'बेस्ट एक्टर' और 'नीरजा' बेस्ट फिल्म
बता दें कि अक्षय से पहले कई और सेलेब्रिटी अपने साथ बचपन में हुए यौन उत्पीड़नी की घटनाओं का जिक्र कर चुके हैं. इससे पहले सोनम कपूर, काल्की कोचलिन भी अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं के बारे में बता चुकी हैं.
(इनपुट एजेंसी से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं