भारत में दो चीज़ों की पूजा होती है, एक तो क्रिकेट और दूसरा फिल्में। मगर फ़िल्म अभिनेता इरफ़ान खान को अब क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है। क्रिकेट देखने या उसके बारे में जानने का कोई शौक़ भी नहीं। इरफ़ान के मुताबिक क्रिकेट अब WWF के खेल जैसा हो गया है।
अगर इरफ़ान की बातों पर गौर करें, तो आज का क्रिकेट अब खेल के जैसा नहीं रहा, जैसा पहले हुआ करता था। आज का क्रिकेट खेल से आगे बढ़कर मनोरंजन का सामान हो गया है, जो दिखावे से भरा है। इरफ़ान ने कहा, "बचपन में इस खेल का बहुत शौक़ था। बहुत दिल लगाकर क्रिकेट की कमेन्ट्री सुना करते थे। बहुत सारा समय देते थे, मगर अब कोई दिलचस्पी नहीं रही।
इरफान ने आगे कहा, हां ये ज़रूर हुआ कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत के बीच हुए मुकाबले को शूटिंग करते समय थोड़ा-थोड़ा करके देखा, जहां सेट पर लोग टीवी लगाकर देख रहे थे।
इरफ़ान ने इस मुकाबले के बारे में कहा कि जब भारत 250 रन से आगे बढ़ा, तभी उसकी जीत हो चुकी थी, क्योंकि पाकिस्तान के पास ऐसे बल्लेबाज़ नहीं थे, जो 250 से आगे के रन का पीछा कर सके। मतलब साफ़ है की इरफ़ान को क्रिकेट की जानकारी है, टिप्पणियां भी करते हैं। बस किन्हीं कारणों से इस खेल से दिल उठ गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं