
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ये जवानी है दीवानी' में अपनी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे रणबीर ने कहा कि उन्हें दीपिका के साथ काम कर बिल्कुल अजीब महसूस नहीं हुआ और यह आम बात थी।
रणबीर और दीपिका के बीच 2008 में फिल्म 'बचना ए हसीनों' के सेट पर शुरू हुआ प्रेम प्रसंग नवंबर, 2009 तक चला था। रणबीर ने फिल्म के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, हमारी दोस्ती काफी पहले शुरू हुई थी, तो नई शुरुआत का सवाल ही नहीं उठता। हम दोनों के संबंध काफी गहरे थे, इसलिए लोग कहते हैं कि हम कैसे साथ काम कर सकते हैं, लेकिन मेरा कहना है कि यह मेरे लिए सामान्य बात है।
इस मौके पर दीपिका ने दोस्ती की तुलना शराब से करते हुए कहा कि उम्र के साथ यह बेहतर होती जाती है। उन्होंने कहा, हमारी दोस्ती ऐसी है जो उम्र के साथ बेहतर होती जाती है। हमारी दोस्ती लंबे वक्त से है। अयान मुखर्जी निर्देशित 'ये जवानी है दीवानी' 31 मई को प्रदर्शित हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, ये जवानी है दीवानी, Ranbir Kapoor, Deepika Padukone, Yeh Jawaani Hai Deewani