विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

‘टाइटैनिक’ के संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान दुर्घटना में मौत

‘टाइटैनिक’ के संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान दुर्घटना में मौत
संगीतकार जेम्स होर्नर की फाइल फोटो
लॉस एंजिल्स: दो बार के ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड में ‘टाइटैनिक’, ‘ब्रैवहार्ट’, और ‘अवतार’ जैसी हिट फिल्मों का संगीत देने वाले 61 वर्षीय संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान दुर्घटना में मौत हो गई।

‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने अधिकारी के हवाले से बताया कि सोमवार को हादसे के वक्त होर्नर खुद विमान चला रहे थे, जो सांता बारबरा के उत्तरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उनकी मौत की पुष्टि बाद में उनकी सहायक सिल्विया पैट्रीकजा ने फेसबुक पर की।

पैट्रीकजा ने लिखा 'हमने एक बड़े दिल वाले और अविश्वसनीय प्रतिभा से भरपूर एक अद्भुत इंसान को खो दिया है।' बतौर संगीतकार होर्नर का संगीत आने वाली फिल्म ‘साउथपॉ’, ‘वुल्फ टोटेम’ और ‘द 33’ में आखिरी बार देखने को मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइटैनिक, जेम्स होर्नर, जेम्स होर्नर की मौत, Titanic, James Horner, James Horner Death