जैकी श्रॉफ के पुत्र और फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक म्यूजिक एलबम में बहुत जल्द नजर आने वाले हैं। इस म्यूजिक एलबम का नाम है 'ज़िन्दगी आ रहा हूं मैं' जिसमें टाइगर के साथ आतिफ असलम भी वीडियो में दिखाई देंगे।
मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने इस एलबम को प्रोड्यूस किया है और इसी बैनर तले यह एलबम रिलीज होगा। इस एलबम में सिर्फ एक ही गाना है, जिसे गाया है आतिफ असलम ने, जो टाइगर के साथ वीडियो में भी नजर आएंगे। गाने को कोरियोग्राफ किया है अहमद खान ने और गाने की रिकॉर्डिंग के साथ-साथ वीडियो की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।
म्यूजिक के बाजार में आज की सबसे बड़ी कंपनी टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार को इस गाने का आइडिया दिया था। खुद टाइगर ने और फ़ौरन भूषण ने अमाल मलिक से गाने की धुन बनवा कर आतिफ असलम से गाना रिकॉर्ड करवा लिया।
इस खबर की पुष्टि करते हुए भूषण कुमार ने कहा कि टाइगर का आइडिया अच्छा लगा इसलिए हमने इस गाने का वीडियो बनाया है। बेहतरीन गाना है, जिसमें ज़िन्दगी के रंग हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं