फाइल फोटो
मुंबई:
जब से टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम रखा है, तब से इनके एक्शन और डांस की चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं, टाइगर के डांस की या खुद टाइगर की तुलना भी ऋतिक रोशन से अक्सर की जाती है।
ट्रेलर आने के बाद बढ़ गई टाइगर और ऋतिक तुलना
अब टाइगर की फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' का ट्रेलर आने के बाद ये तुलना और बढ़ गई है। टाइगर की 'फ्लाइंग जट्ट' को ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष-3' से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि 'कृष-3' की तरह 'फ्लाइंग जट्ट' भी सुपर हीरो पर आधारित फिल्म है। टाइगर की भूमिका को ऋतिक की भूमिका से मिलता जुलता बताया जा रहा है।
तुलना को सौभाग्य की बात मानते हैं टाइगर
ऐसे में ऋतिक से किसी भी तरह की तुलना को टाइगर अपने लिए सौभाग्य की बात मानते हैं। टाइगर श्रॉफ़ ने इन सभी हो रही तुलना के बाद ट्वीट कर ऋतिक का शुक्रिया अदा किया और अपने आपको कृष का फैन बताया। टाइगर ने ट्विटर पर लिखा है 'शुक्रिया ऋतिक सर। 'फ्लाइंग जट्ट' सबसे बड़ा फैन है 'कृष' का'।
अवॉर्ड शो में दोनों एक साथ किए थे डांस
आपको बता दें कि साल 2015 में एक अवॉर्ड शो के मंच पर जब ऋतिक और टाइगर मिले थे, तभी ऋतिक ने टाइगर के साथ एक छोटा सा डांस किया था और उस समय ऋतिक ने खुद से कहा था कि बॉलीवुड के 2 बेहतरीन डांसर एक साथ खड़े हैं तो इन्हें एक साथ थोड़ा डांस करना चाहिए।
ट्रेलर आने के बाद बढ़ गई टाइगर और ऋतिक तुलना
अब टाइगर की फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' का ट्रेलर आने के बाद ये तुलना और बढ़ गई है। टाइगर की 'फ्लाइंग जट्ट' को ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष-3' से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि 'कृष-3' की तरह 'फ्लाइंग जट्ट' भी सुपर हीरो पर आधारित फिल्म है। टाइगर की भूमिका को ऋतिक की भूमिका से मिलता जुलता बताया जा रहा है।
तुलना को सौभाग्य की बात मानते हैं टाइगर
ऐसे में ऋतिक से किसी भी तरह की तुलना को टाइगर अपने लिए सौभाग्य की बात मानते हैं। टाइगर श्रॉफ़ ने इन सभी हो रही तुलना के बाद ट्वीट कर ऋतिक का शुक्रिया अदा किया और अपने आपको कृष का फैन बताया। टाइगर ने ट्विटर पर लिखा है 'शुक्रिया ऋतिक सर। 'फ्लाइंग जट्ट' सबसे बड़ा फैन है 'कृष' का'।
अवॉर्ड शो में दोनों एक साथ किए थे डांस
आपको बता दें कि साल 2015 में एक अवॉर्ड शो के मंच पर जब ऋतिक और टाइगर मिले थे, तभी ऋतिक ने टाइगर के साथ एक छोटा सा डांस किया था और उस समय ऋतिक ने खुद से कहा था कि बॉलीवुड के 2 बेहतरीन डांसर एक साथ खड़े हैं तो इन्हें एक साथ थोड़ा डांस करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टाइगर श्रॉफ, शुक्रिया, ऋतिक रोशन, फिल्म, फ्लाइंग जट्ट, Tiger Shroff, Thank You, Hrithik Roshan, Film, Flying Jatt