विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2014

चेतन भगत को टाइगर श्रॉफ के डोलों से हुई ईर्ष्या

चेतन भगत को टाइगर श्रॉफ के डोलों से हुई ईर्ष्या
मुंबई:

नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ में फिटनेस के प्रति विशेष जुनून है। अपने इस जुनून में वह शायद मशहूर लेखक चेतन भगत को भी मात दे दें। दोनों हाल में जिम में मिले और भगत ने वहां की खुद की एक तस्वीर ट्विटर पर डाली।

उन्होंने तस्वीर के अनुशीर्षक में लिखा, इस शख्स की बगल में व्यायाम न करें, वह सिर्फ आपको जलन ही देगा। टाइगर श्रॉफ।

भगत ने लिखा, मैं कभी-कभी जब जिम में अपने डोले ठोंक रहे हृष्ठ-पुष्ठ पुरुषों की बगल में करसत करता हूं तो मेरे अंदर एक गुप्त इच्छा उठती है कि मैं भी उन्हें डोले दिखा सकूं। भगत फिलहाल अपने उपन्यास '2 स्टेट्स : द स्टोरी ऑफ माय मैरिज' पर बनी फिल्म '2 स्टेट्स' के लिए तारीफें पा रहे हैं।

मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर आगामी फिल्म 'हीरोपंती' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेतन भगत, टाइगर श्रॉफ, Tiger Shroff, Chetan Bhagat On AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com