विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

नैतिकता का झंडा उठाकर चलने वालों को देखनी चाहिए 'अलीगढ़' : अनुराग कश्यप

नैतिकता का झंडा उठाकर चलने वालों को देखनी चाहिए 'अलीगढ़' : अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप (फाइल फोटो)
मुंबई: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी चर्चित फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा है कि जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म 'अलीगढ़' को लोगों को देखना चाहिए। खासकर, उन लोगों को तो जरूर देखना चाहिए जो नैतिकता का झंडा उठाकर चलते हैं। फिल्म की बुधवार को स्क्रीनिंग के मौके पर कश्यप ने कहा कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। नैतिकता के झंडाबरदारों को तो खासकर।

उन्होंने फिल्म की शान में कसीदे पढ़े। कश्यप ने कहा कि सभी का काम अद्भुत है। यह फिल्म एक अलग ही स्तर की है। मनोज वाजपेयी एक बहुत ऊंचे स्तर पर इस फिल्म में पहुंच गए हैं। लाजवाब है यह फिल्म। 'अलीगढ़' भारतीय भाषाविद और लेखक श्रीनिवास रामचंद्र सिरस के जीवन पर आधारित है। उन्हें उनके यौन झुकाव की वजह से उनकी नौकरी से निकाल दिया गया था।

मनोज ने सिरस की भूमिका निभाई है। अभिनेता राजकुमार राव फिल्म में ऐसे पत्रकार बने हैं, जिनकी इस मामले में दिलचस्पी है और जो सिरस की भावनाओं को समझते हैं। कश्यप ने कहा कि यह मनोज वाजपेयी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मैं अभी तक उनकी परफार्मेस से बाहर नहीं निकल सका हूं। मैं इस पर ज्यादा कुछ कह नहीं सकता।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नैतिकता, अलीगढ़, फिल्म, अनुराग कश्यप, Morality, Aligarh, Aligarh Film, Anurag Kashyap
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com