विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

भांजे आहिल को 'बिगाड़' रहे हैं सलमान खान, बहन अर्पिता खान ने पोस्ट की तस्वीरें

भांजे आहिल को 'बिगाड़' रहे हैं सलमान खान, बहन अर्पिता खान ने पोस्ट की तस्वीरें
अर्पिता खान ने आहिल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा की सलमान खान उसे बिगाड़ रहे हैं.
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे अहिल पर काफी प्यार लूटाते नजर आ रहे हैं. अर्पिता ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कई तस्वीरों को साझा किया जिसमें उनका छोटा बच्चा अपने मामू सलमान के ब्रेसलेट के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहा है.

अर्पिता ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘माता-पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता...हरेक चीज मुंह में नहीं जाना चाहिए. अभी मैंने जब उसे छोड़ा तब मुझे ये तस्वीरें मिलीं..मामू सलमान खान और मासी-मौसा उसे लाड़-प्यार से बिगाड़ रहे हैं.’’ उन्होंने कैप्शन के साथ तस्वीर को पोस्ट किया जिसमें अहिल अपने मुंह में सलमान के ब्रेसलेट को डाल रहा है.
 

एक और फोटो में उन्होंने कैप्शन दिया, ‘‘जब मैं आस-पास नहीं होती हूं तो वह ऐसी हरकतें करता है.’’
 
 

The things he does when I am not around @beingsalmankhan

A photo posted by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on


अहिल, अर्पिता और उसके पति आयुष का पहला बच्चा है, जिसका जन्म इसी साल 30 मार्च को हुआ था. दोनों नवंबर 2014 में परिणय सूत्र में बंधे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्पिता खान शर्मा, आहिल, सलमान खान, Arpita Khan Sharma, Ahil Arpita, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com