विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2015

देखिए शाहरुख के जन्मदिन से पहले उनके फैन का एक 'ख़ास' तोहफा..

देखिए शाहरुख के जन्मदिन से पहले उनके फैन का एक 'ख़ास' तोहफा..
जम्बो जट्ट के बनाए वीडियो का एक दृश्य
2 नवंबर को सुपरस्टार शाहरुख ख़ान का 50वां जन्मदिन होगा और उनके फैन्स अभी से ही इस खास दिन की तैयारी में लग गए हैं। ऋषिकेश के जम्बो जट्ट बैंड ने जिसमें सिर्फ दो ही सदस्य है अपने पसंदीदा स्टार के लिए एक प्यारा सा वीडियो तैयार किया है जिसे किंग खान ने भी बहुत पसंद किया, कम से कम ट्विटर पर तो उन्होंने ऐसा ही कुछ लिखा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा है - 'काफी समय बाद मुझे कुछ बहुत ही प्यारी सी चीज़ देखने को मिली है।'
 
'थोड़ा सेंटी - ज्यादा मेंटल' के इस गीत में आपको शाहरुख की अहम फिल्मों के कुछ दृश्य नज़र आएंगे जिसे जम्बो जट्ट ने इस्तेमाल किया है और इसकी एडिटिंग कुछ इस तरह की गई है कि लगेगा इसमें शाहरुख और इन लड़कों ने एक साथ काम किया है। बैंड के इन सदस्यों ने इसे एक यादगार भेंट बताते हुए शाहरुख खान के ट्वीट के बारे में लिखा और कहा कि 'सर का प्यार मिल गया तो हम देश के नंबर एक बैंड बन ही जाएंगे।'
 
फिलहाल शाहरुख खान अपनी फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसे रोहित शेट्टी बना रहे हैं। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इसके अलावा शाहरुख की आने वाली फिल्मों में मनीष शर्मा की 'फैन' और राहुल ढोलकिया की 'रईस' भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फैन, शाहरुख खान, जम्बो जट्ट, Fan, Shahrukh Khan, Jumbo Jutt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com