विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

'एबीसीडी-2' के डायरेक्टर रेमो बोले- 'चर्चित, गैर चर्चित कलाकारों में होता है फर्क'

'एबीसीडी-2' के डायरेक्टर रेमो बोले- 'चर्चित, गैर चर्चित कलाकारों में होता है फर्क'
मुंबई: कोरियोग्राफर कम डायरेक्टर रेमो डिसूजा अपनी फिल्म 'एबीसीडी : ऐनीबॉडी केन डांस' में पेशेवर डांसरों के साथ काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि चर्चित एवं गैर चर्चित कलाकारों में फर्क होता है।

वह अब स्थापित अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को लेकर इस फिल्म का सीक्वल 'एबीसीडी 2' लेकर हाजिर हैं। रेमो ने बताया, 'लोगों को 'एबीसीडी' पसंद आई। यह एक हिट थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उतनी बड़ी हिट नहीं थी, लेकिन ये कलाकार (वरुण व श्रद्धा) क्योंकि स्टार हैं, इसलिए मैं देख सकता हूं कि फिल्म को लेकर बढ़िया चर्चा है। इसलिए चर्चित एवं गैर चर्चित कलाकारों में फर्क होता है।'

रेमो ने 'एबीसीडी 2' के बजट का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि निर्माता इस फिल्म से अच्छा पैसा कमाएंगे। 'एबीसीडी 2' 19 जून को रिलीज होगी। वरुण और श्रद्धा के बीच की केमेस्ट्री के बारे में रेमो ने कहा, 'फिल्म में उनके बीच जबरदस्त केमेस्ट्री है, क्योंकि वे दोनों बचपन के दोस्त हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोरियोग्राफर, डायरेक्टर, रेमो डिसूजा, एबीसीडी : ऐनीबॉडी केन डांस', वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, Actors, Remo D'souza, Abcd 2, Varun Dhawan, Shradha Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com