विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

मेरे घरवालों को पसंद नहीं था मेरा फिल्मों में आना, बोलीं प्रियंका चोपड़ा

मेरे घरवालों को पसंद नहीं था मेरा फिल्मों में आना, बोलीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की फाइल फोटो
कुआलालंपुर: फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भले ही आज सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली कलाकार हैं, लेकिन उनका कहना है कि आज से 10 साल पहले जब उन्होंने फिल्मों में आने का मन बनाया था तो उनका रूढ़िवादी पंजाबी परिवार इसके लिए राजी नहीं था।

प्रियंका (32) ने बताया कि उनका परिवार शुरुआत में उनके फिल्मों में काम करने को लेकर सख्त था। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्डस के दौरान अपने आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' की स्क्रीनिंग के बाद बातचीत में प्रियंका ने बताया, 'मैं एक रूढ़िवादी पंजाबी परिवार से आती हूं। जब मैं फिल्मों में आई थी, तो वे काफी नाराज थे। लेकिन बाद में मेरे माता-पिता ने मेरा साथ दिया और मुझे वह सब करने दिया, जो मैं करना चाहती थी।'

प्रियंका ने कहा कि 'दिल धड़कने दो' में उनका किरदार आयशा भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा, 'लड़कियों को बंदिशों में रखा जाता है..आप क्या हैं और क्या चाहते हैं इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड, रूढ़िवादी पंजाबी परिवार, फिल्‍म इंडस्‍ट्री, दिल धड़कने दो, Priyanka Chopra, Bollywood, Conservative Family, Film Industry, Dil Dhadakne Do
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com